Uncategorized

कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में टॉप कर रही छात्रोंओ को किया गया सम्मानित,

कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में टॉप कर रही छात्रोंओ को किया गया सम्मानित,हमें अपनी बालिकाओं पर गर्व है-सत्येंद्र तोमर
रुड़की।गणेशपुर स्थित कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में विद्यालय में दसवीं और बारहवीं कक्षा में टॉप छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि छात्राओं ने पूरे वर्ष मेहनत की है और आज उसका परिणाम आया है।उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित मोहन अग्रवाल ने टॉप करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में और कई परीक्षाएं टॉप करनी है।उन्होंने टॉप करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन रूपी कुछ धनराशि देकर सम्मानित भी किया।जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने टॉप करने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।कॉलेज के संस्थापक सदस्य सत्येंद्र तोमर ने बताया कि यह सब विद्यालय की शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम और बालिकाओं की कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है।रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने सभी टॉप करने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं और कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की इन बालिकाओं ने ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि विद्यालय का नाम भी रोशन किया है।इस अवसर पर अनुराग त्यागी ने अपनी माता जी की याद में विद्यालय को टॉप करने वाली छात्रों को कुछ धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की।कॉलेज के प्रबंधक सुंदरलाल प्रजापति ने कहा कि हमें अपने विद्यालय की बालिकाओं पर गर्व है।कॉलेज के संरक्षक ईश्वर दयाल कंसल ने सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान टॉप करने वाली बालिकाओं के अभिभावक भी बहुत प्रसन्न नजर आए और उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और शिक्षिकाओं की सराहना की।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रधानाचार्य सरिता देवी,शालिनी गुप्ता,विजय लक्ष्मी,शेफाली शर्मा,पूनम, मीनाक्षी,शिवानी एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *