रुड़की टर्मिनल ने चलाया सुरक्षा जन जागरण अभियान
लंढौरा । इंडियन ऑइल कार्यक्रम कार्पोरेशन रुड़की टर्मिनल द्वारा टर्मिनल के आसपास स्थित दुकानों, ढाबों एवं घरों मे रहने वालों लोगो को जागरूक करने के लिए सुरक्षा जन जागरण कार्यक्रम चलाया गया।आईओसी टर्मिनल मे अत्यंत ज्वलनशील पैट्रोलियम पदार्थों के भंडारण को ध्यान मे रखते हुए टर्मिनल के आसपास आग न लगाने,अवांछित व्यक्तियों एवं कार्यो की सूचना देने हेतु लोगो को जागरूक किया गया।जागरूकता अभियान के दौरान मुख्य टर्मिनल प्रबंधक किशोर सिंह रावत एवं सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह, आईओसीएल रुड़की टर्मिनल मौजूद रहे।