रुड़की।उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर रुड़की में एक बार फिर बालिकाओं ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालकों से बाजी मार ली है।रुड़की की होनहार राधिका सैनी,निधि ब्राह्मण,खुशी,काकुन सैनी,उर्वशी,प्रियांशी सैनी,सुमय्या,छवि सैनी,अंशिका सैनी,मुस्कान,अंशिका,उजमा,अल्फिसा,अफसा,मानसी व आरजू ने फर्स्ट डिवीजन लाकर अपने विद्यालय एवं परिजनों का मान बढ़ाया है।परीक्षा फल घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के चेहरे जहां खिले हुए हैं,वहीं दूसरी ओर उनकी खुशी में परिजनों में भी खुशी की लहर है।इसी कड़ी में रामपुर,रुडकी निवासी वरिष्ठ पत्रकार इमरान देशभक्त की सुपुत्री सुमय्या जोकि आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज,रुड़की में इंटर की कक्षा में अध्यनरत थी,ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 360 अंक प्राप्त कर फर्स्ट डिवीजन पाई है।फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास करने पर सुमैया के परिजनों के साथ ही स्कूल एवं अपने क्षेत्र का नाम भी रौशन किया है।बेटी की इस सफलता पर माता-पिता ने खुशी जाहिर कर मिष्ठान वितरित किया।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार इमरान देशभक्त ने कहा कि इंटर की परीक्षा में उनकी पुत्री ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है यह उनके लिए बेहद खुशी का पल है।उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भविष्य में जो भी पढ़ाई करेगी उसमें वह उसका पूर्ण सहयोग करेंगे,साथ ही कहा कि जो भी बच्चे परीक्षा में असफल हुए हैं वह भविष्य में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़े,निश्चित ही उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
Related Articles
न्यायालय के आदेश पर लक्सर पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह न्यायालय के आदेश पर लक्सर पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, लक्सर न्यायालय द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करना व्यक्ति को भारी पड़ गया, जब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से […]
ग्राम बहादुरपुर जट और आसपास के गांव के क्षेत्रवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट शहजाद अली आज वेद मंदिर आश्रम में ग्राम बहादुरपुर जटट में मुख्यमंत्री की घोषणा द्वारा प्रस्तावित राजकीय डिग्री कॉलेज का शासनादेश( जियो) पास होने की खुशी में ग्राम बहादुरपुर जट और आसपास के गांव के क्षेत्रवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर ग्राम वासियों ने फूल माला […]
पथरी पुलिस ने झगड़ा कर रहे,04 युवकों को किया गिरफतार।
एक युवकों को सरेराह झगड़ा करना पड़ा भारी, पहुंचे हवालात।पथरी पुलिस ने झगड़ा कर रहे,04 युवकों को किया गिरफतार।थाना हाजा पर 112 द्वारा सूचना मिली की इकड कला में झगड़ा हो रहा है उपरोक्त सूचना पर तत्काल थाना हाजा से उपनिरीक्षक आमिर खान, कॉ. 1587 जोत सिंह,होगा.अनुज मौके पर पहुंचे, तो चार युवक आपस में […]