Uncategorized

छात्र आंदोलन को नाकाम करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा अपनाए जा रहे हैं गलत हथकंडे – निर्मल थुवाल l

छात्र आंदोलन को नाकाम करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा अपनाए जा रहे हैं गलत हथकंडे – निर्मल थुवाल l
बहादराबाद 3 मई ( महिपाल )
संस्कृत विश्व विद्यालय में अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने प्रशासनिक अधिकारियो पर मारपीट करवाने, छात्राओं द्वारा झूठे मामले दर्ज़ करने का आरोप लगाते हुए आंदोलनकारियों को मज़बूती से अपनी मांगो को मनवाने के लिए डटे रहने को कहा है l
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड विश्व विद्यालय के छात्र प्रशासनिक अधिकारियो पर मनमाने ढंग से आरक्षण कर अपने चहेतो को पी एच डी में प्रवेश देने, प्रवेश के लिए बनाई जाँच कमेटी की रिपोर्ट सार्वजानिक न करने की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से आंदोलन कर रहे हैं l गत बुधवार को छात्रों ने विश्व विद्यालय के पुस्तकालय की छत से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसे पुलिस की तत्परता से रोक दिया गया था, पुलिस ने कुलपति से छात्रों की बात सुनकर उस पर अमल करने का आश्वाशन देकर छात्रों को मुश्किल से पुस्तकालय की छत से नीचे उतरा था l लेकिन छात्रों का आरोप हैं कि कोई भी अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आया बल्कि कुलपति अपने कार्यालय से भी गायब हो गए, जिस पर गुस्साए छात्रों ने कल कुलपति एवं रजिस्ट्रार का विद्यालय के गेट पर पुतला दहन किया l छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष निर्मल थुवाल ने कहा कि प्रशासन ने उनके आंदोलन को समाप्त करने के लिए गलत हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं, जिसमें बीते कल एक छात्रा द्वारा आंदोलनकारी छात्रों पर अभद्रता का आरोप लगा कर थाना बाहदराबाद में शिकायत की थी , जिसपर छात्रों को पुलिस ने थाने बुलाकर मामले की जाँच की जिस पर मामला झूठा निकला l आज प्रशाशनिक अधिकारियो ने आंदोलन कर रहे छात्रों पर दूसरे गुट के छात्रों द्वारा हमला करवा दिया जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल थुवाल एवं सागर खिमरिया आंदोलनकारी छात्र घायल हो गए हैं l आंदोलकारी छात्रों ने कहा कि इस प्रकार कि गिरी हुई हरकत करने से छात्रों द्वारा कुलपति पर लगाए गए आरोप सही साबित हो रहे हैं जिसे देखते हुए ही प्रशासनिक अधिकारी छात्रों के आंदोलन को समाप्त करने पर तुला हुआ है ल आज विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रेशन अपने कार्यालय पहुंचे और कुछ छात्रों से वार्ता की लेकिन वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला l
मारपीट के बाद घायलों का इलाज कराया गया लेकिन उसके बाद भी रजिस्ट्रार की ओर से छात्रों को कोई आश्वाशन नहीं मिला l छात्रों ने थाना बहादराबाद में सुरक्षा की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है l जिससे छात्रों का क्रोध बढ़ता ही जा रहा हैl वहीं मोहन लाल निवासी श्री यँत्र मंदिर कनखल द्वारा अनुसूचित जनजाति आयोग देहरादून को शिकायत भेजी गई थी, जिस पर आयोग ने कुलपति को नोटिस जारी करते हुए मामले की जाँच आख्या 20 मई तक आयोग को प्रेषित करने को कहा है l मारपीट की शिकायत पर बाजार चौकी बहादराबाद पर दोनों पक्षो को पुलिस ने बुला कर मामले में समझौता करा दिया है लेकिन हिदायत दी कि मारपीट करने पर अथवा माहौल ख़राब करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी l छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल थुवाल ने कहा कि मारपीट का समझौता हो गया है,लेकिन मांगे न माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *