उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष स्व. कैलाश गहतोड़ी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित
बहादराबाद 4 मई ( महिपाल ) उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्व. कैलाश चन्द्र गहतोड़ी की अस्थियां आज दोपहर गंगा जी में विसर्जित कर दी गईं। उनके भतीजे दीपक गहतोड़ी ,मुकेश गहतोड़ी तथा चचेरे भाई मनोज गहतोड़ी अस्थि कलश लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे।हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहित संजय भगत ने ब्रह्मकुंड में विधि विधान के साथ गंगा में अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया। स्व. कैलाश गहतोड़ी के अभिन्न रहे चचेरे भाई मनोज गहतोड़ी ने बताया कि पारिवारिक लोगों को वह किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम से हमेशा दूर रखते थे,वह हमेशा पारिवारिक जनों को सामान्य लोगो की तरह सभ्य आचरण रखने की सीख देते थे। इसीलिए वह आम जनता के विधायक अपने अंतिम कार्यकाल तक बने रहे। । उन्होंने बताया कि वह हमेशा राजनीति में शुचिता के पक्षधर थे, चंपावत के हर गाँव तक बिजली,पानी,सड़क पहुचाकर उन्होंने लोगों का जीवन आसान बनाया । इसी कारण वह आम लोगों में सर्वाधिक लोकप्रिय हुए। त्याग तपस्या और समर्पण के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी सीट खाली कर चुनाव लड़वाया। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में उनके भतीजे मुकेश गहतोड़ी, दीपक गहतोड़ी, चचेरे भाई मनोज गहतोड़ी, भांजे योगेश खर्कवाल,शैलेन्द्र प्रकाश शर्मा ससुर, शरद शर्मा साले, अनिरुद्ध शर्मा,मनी गुप्ता, डॉ शिवशंकर जायसवाल, प्रोफेसर डॉ दिनेश शास्त्री कुलपति शामिल रहे।