Uncategorized

एसएसपी हरिद्वार की अपराधियों के प्रति सख्ती का असर,लगातार हो रही कार्यवाही सलाखों के पीछे पहुंच रहे है तस्कर


श्यामपुर

एसएसपी हरिद्वार की अपराधियों के प्रति सख्ती का असर,लगातार हो रही कार्यवाही सलाखों के पीछे पहुंच रहे है तस्कर

ANTF हरिद्वार व श्यामपुर पुलिस की सतर्कता से लगभग 5 लाख 96 हजार की नगदी और 29 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार

ए०एन०टी०एफ हरिद्वार की टीम व थाना श्यामपुर पुलिस की टीम ने सयुक्त रुप से ग्राम कांगडी में एक व्यक्ति शिवा उर्फ लड्डू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र-28 वर्ष को स्मैक की तस्करी करते हुए कुल 29 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है व अभियुक्त के कब्जे से स्मैक खरीदने व बेचने के लिये कुल 5,96050 रुपये नगद धनराशि बरामद की गई ।

थाना श्यामपुर हरिद्वार में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगीः कुल 29 ग्राम स्मैक व कुल 5,96050 रुपये नगद धनराशि

थाना श्यामपुर पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 नितेश शर्मा SO श्यामपुर
    2.उप निरी.रुकम सिंह नेगी चौकी प्रभारी लालढांग
  2. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल
  3. का0 130 रणजीत भण्ड़ारी
  4. का0 841 रमेश सिंह

ए०एन०टी०एफ पुलिस टीमः-

  1. निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी ANTF
    2.उ0नि0 रणजीत सिंह,
    3.हे0का0 221 सुनील,
    4.हे0का0 302 मुकेश कुमार,
  2. हेo का0 राजवर्धन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *