रुड़की।ढंडेरा में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें कथावाचक ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि केवल भागवत प्राप्ति से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है।भव्य कलश यात्रा ढंडेरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ हुई,जो लक्सर रोड,अशोकनगर तथा ढंडेरा के विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर संपन्न हुई।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं प्रमुख समाजसेवी श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि कलयुग में विश्व के कल्याण हेतु धर्म का प्रचार प्रसार आवश्यक है और भागवत कथा एक ऐसा माध्यम है,जिसके सुनने से संपूर्ण मानव जाति का कल्याण संभव है।कथावाचक बद्रीश महाराज ने कहा कि भगवान से जुड़े और भगवान की भक्ति करें।सनातन धर्म से जुड़ना और ईश्वर की भक्ति करना ही भगवान की प्राप्ति का सबसे आसान मार्ग है।कार्यक्रम संयोजक चंद्र मोहन कुलाश्री व आशा कुलाश्री ने कहा कि विश्व कल्याण के उद्देश्य से इस कथा का आयोजन किया गया है।कथा सुनने से मानव के समस्त पापों का नाश होता है।उन्होंने कहा कि कलयुग में अच्छे बुरे कर्मों का फल तुरंत मिलता है,इसलिए धार्मिक कार्यों का आयोजन अधिक से अधिक करना चाहिए,उसका फल भी वैसा ही मिलेगा।इस अवसर पर शीतल,सरिता कुलाश्री,सुशील ध्यानी,वैष्णवी,पूजा देवी, पारुल,आराधना,प्रतिभा, देवरानी,सरस्वती रावत,मितुशी,जानकी प्रसाद,मंगलानंद,सतीश नेगी,भरत,सुमिता,प्रकाश चंद्र,राकेश चौहान,हेमंत बड़थ्वाल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
Related Articles
असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये जिला अधिकारी हरिद्वार
असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये जिला अधिकारी हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार मित्र समिति की बैठक आयाजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के सम्मुख व्यापारिक/टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा रखे गये विभिन्न मुद्दों के सम्बन्ध में विस्तृत […]
बामसेफ आप सूट संगठनों के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा अकोढाकला
बामसेफ आप सूट संगठनों के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा अकोढाकला l लक्सर बामसेफ आफ सूट संगठनों का प्रतिनिधिमंडल अकोढा कला पहुंचा जहाँ मूलनिवासी चमार, बाल्मीकि एवं मुसलमानों के दर्शकों पुराने भवनों को सरकार द्वारा तोड़ने फरमान से पीड़ित महिला पुरुषों से मिलने पहुंचे उपरोक्त गंभीर घटना के संबंध में भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीयबामसेफ आप […]
लंढौरा पुलिस को शाहरुख उमर राजपूत,वे सद्दाम अली, ने किया सम्मानित।
लंढौरा पुलिस को शाहरुख उमर राजपूत,वे सद्दाम अली, ने किया सम्मानित।लंढौरा पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रियों को सही दिशा दिखाने वे उनकी सकुशल सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी दें रहे।Si जहूल हसन,Si पुष्पेंद्र सिंह,Si आशीष रावत,को0 मनीष,को0 अरुण चमोली, व समस्त स्टाफ को समाजसेवी शाहरुख उमर राजपूत,व रिपोर्टर सद्दाम अली ने फुल के […]