महाराणा प्रताप की जयंती को पुष्पांजलि करके मनाया
रुड़की।अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो के प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने महाराणा प्रताप सिंह की जयंती पर ब्यूरो पदाधिकारीयों व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नन्दा के साथ उनकी प्रतिमा पर पुष्माला अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि त्याग व शौर्य की विभूति महाराणा प्रताप सिंह के जयंती वर्ष पर हम सभी उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं।श्रद्धाजंलि देते हुए भारत माता की जय व महाराणा प्रताप सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए।भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि महाराणा प्रताप सिंह शौर्य व वीरता के प्रतीक थे।उन्होंने मुगल सम्राट अकबर से कभी हार नहीं मानी तथा हल्दी घाटी की लड़ाई में विजय प्राप्त की थी।उन्होंने घांस-फूस की रोटी तक खाकर त्याग व बलिदान का परिचय दिया था।वह छापामारी युद्ध की कौशल दक्षता में पूर्णतया दक्ष थे एवं निर्भीक व निडर शाशक थे।उन्होंने हमेशा मुगलों के छक्के छुड़ाते हुए भारत माता प्रति पूर्णतया राष्ट्रदायित्व निभाया था।श्रद्धाजंलि देने वाले एडवोकेट आशीष पंडित,समाजसेवी अनुज आत्रेय,सचिन गोंड़वाल,शक्तिकेन्द्र संयोजक वैध टेक वल्लभ, सुधीर चौधरी,नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।