Uncategorized

एंजिल्स अकादेमी का कक्षा 12 व कक्षा 10 वी का परिणाम रहा 100% रहा l

एंजिल्स अकादेमी का कक्षा 12 व कक्षा 10 वी का परिणाम रहा 100% रहा l
बहादराबाद 13 मई ( महिपाल )

बहादराबाद क्षेत्र के एंजिल्स एकदेमी सीनियर सकेंडरी स्कूल में सीबीएसई कक्षा 12 एवं कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान ने बताया कि कक्षा 12 की छात्रा निकिता खत्री ने विद्यालय में सर्वाधिक 97.8% अंक प्राप्त किये जबकि वरेण्यम सैनी (95.4%),प्रथा गुप्ता (95.2%), आर्य पंडित (95%), हर्ष गुप्ता (95%), वंशिका अगरवाल (94.6), रोहित समनता (94.2%), इलमा अंसारी (94%) परिनिका सिंह चौहान (93.2%), आयुष्मान कौशिक (93.4%), श्रेस्ठा सिंह (93.2%),पूजा सैनी (93.2%) अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया । वहीं कक्षा 10 की छात्रा पूर्णिमा खुराना ने विद्यालय में सर्वाधिक 98.6%, सौरभ सिंह नेगी व जाह्नवी ने 97.6%, कार्तिक अग्रवाल ने 96.6%, हितेश आहूजा ने 96.2%, सरज ने 96%, कुशल तोमर ने 96%, रिहान अली ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय क नाम रोशन किया है l

इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधार्थियों ने इस मोके पर स्कूल में आकार अध्यापकों के साथ खुशी व्यक्त की व सभी अध्यापकों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस मोके पर विधालय के विश्वेन्दु सिंह चौहान ,पूनम चौहान, रवि चौहान, संजय शर्मा, सचिन वर्मा,दीप्ति पंत , सुशील बिष्ट, अवन्तिका, शगुन वर्मा व सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *