आज दिनांक 14.05.2024, दिन मंगलवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा एक रक्तदान और हेल्थ चेकउप का शिविर जैन कन्या डिग्री कॉलेज मुज़फ्फरनगर में लगाया गया और बच्चो को 500 किताबे व् 40 पेन ड्राइव का वितरण भी किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो श्रीमती पायल गौड़ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 26-27 व विशिष्ट अतिथि श्री रो सुनील अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल 23-24रोटरी एक्शन ग्रुप जोनल को ऑर्डिनेटर जोन 6 ब्लड डोनेशन 2023-25 रहे I मुख्या अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के कार्यो की प्रशंसा की और क्लब को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया I I विशिष्ट अतिथि रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने बताया की रक्तदान महादान है I इसे अवश्य करना चाहिए I यह बड़े पुण्य का काम है I ब्लड देने से किसी को कोई कमजोरी नहीं आती है ।कैंप में 25 लोगो ने रक्त दान किया जिसमे स्कूल के बच्चे , रोटेरियन साथी और स्कूल के स्टाफ शामिल हैi हेल्थ चेकअप कैंप Pathkind पैथोलॉजी लैब द्वारा लगाया गया जिसमे हीमोग्लोबिन , कोलेस्ट्रॉल, फास्टिंग ब्लड प्रेशर, कैल्शियम आदि की जाँच फ्री में कराई गयी I क्लब अध्यक्ष रो० प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज सेवा के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करता है उन्होंने बताया कि रोटरी समाज सेवा में आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा I कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो रो सुनील गर्ग अधिवक्ता और रो मयंक गोयल जी रहें I कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती सीमा जैन व् उनके समस्त स्टाफ का रहा I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भूपेंद्र , सीमा जैन , हर्ष पूरी, आर सी मिश्रा , हरेन्दर शर्मा ,सोनाली, सागर शर्मा (सिकंदराबाद से), सारा सैफी , आस्था रावत व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार का सहयोग रहा I क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।
क्लब सचिव
रो राजकुमार गुप्ता
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन