रुड़की।स्कॉलर्स एकेडमी रुड़की के छात्र दक्ष अग्रवाल ने हाई स्कूल में 97% अंक प्राप्त कर केवल अपने स्कूल का ही नाम रौशन नहीं किया,बल्कि अपने परिवार में सबसे प्रतिभावान बन कर अपने कुल को भी गौरवान्वित किया है तो वहीं दूसरी और सृष्टि प्रकाश ने 95.6% अंक प्राप्त कर अपने वह अपने परिवार तथा अपने स्कूल का नाम रौशन किया है।दक्ष का सपना है कि वह आईएएस बनकर देश सेवा व जनसेवा में अपना जीवन समर्पित करे।दक्ष ने अपने स्तर पर सीबीएससी बोर्ड की तैयारी की और अपने स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प लिया,जिसमें वह कामयाब भी हुआ।नगर निगम रुड़की के कर विभाग में कर्मचारी प्रवीण कुमार के घर दक्ष की कामयाबी पर लोगों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है।स्कॉलर्स एकेडमी के निदेशक व समाजसेवी डॉ०श्याम सिंह नागयान ने दक्ष अग्रवाल की बेहतरीन कामयाबी पर कहा कि उनको पहले से ही ये एहसास हो रहा था कि ये छात्र ज़रूर हमारे नगर का नाम रौशन करेगा।दक्ष के दादा स्वर्गीय सुशील कुमार नगर पालिका रुड़की में अधिकारी रहे है तथा दादी अरुण देवी व माता उसकी इस अभूतपूर्व सफलता पर बेहद प्रफुल्लित है।भाई वैष्णव अग्रवाल की आंखों में भी भाई की सफलता की चमक दिखाई दे रही है,वहीं दूसरी ओर एचआर पब्लिक स्कूल,लक्सर निवासी सुनील प्रकाश की पुत्री सृष्टि प्रकाश ने भी सीबीएसई बोर्ड में उच्च प्राप्त कर अपने क्षेत्र तथा कॉलेज का नाम रोशन किया है।इनके पिता सुनील प्रकाश उत्तराखंड पुलिस में सेवारत हैं।सृष्टि प्रकाश के उच्च अंक प्राप्त करने पर कॉलेज सहित परिजनों में खुशियों का माहौल है।निवर्तमान गौरव गोयल,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,भाजपा नेत्री पूजा नन्दा,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,कांग्रेस नेता हाजी सलीम खान,उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के सरंक्षक समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,शिक्षाविद डॉ०रकम सिंह,इंजीनियर मुजीब मलिक,डॉ०नैय्यर काजमी,सैयद नफीसुल हसन ने भी दोनों होनहार छात्रों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है।
Related Articles
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार का राज्य स्तरीय शिविर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहन की किशनपुर में आयोजित
Posted on Author Saleem Khan
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के निधन पर नगर के गणमान्य लोगों ने की संवेदना व्यक्त
Posted on Author Saleem Khan
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता रुड़की।उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डॉ०अजीज क़ुरैशी के निधन पर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के महासचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।विगत दिवस भोपाल में लंबी बीमारी के बाद अजीज कुरैशी का निधन हो गया।अफजल मंगलौरी ने कहा कि दिवंगत राज्यपाल अजीज कुरैशी एक महान समाज सेवी के […]
बुंदेलखंड के महाकुंभ मे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा 151 सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव मैं बागेश्वर धाम ग्राम गढा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में पहुंचे व्यापार मंडल लक्सर के तहसील अध्यक्ष मनोज वर्मा
Posted on Author Saleem Khan
रिपोर्ट मनोज वर्मा बुंदेलखंड के महाकुंभ मे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा 151 सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव मैं बागेश्वर धाम ग्राम गढा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में पहुंचे व्यापार मंडल लक्सर के तहसील अध्यक्ष मनोज वर्मा और गुरुदेव से मिल आशीर्वाद प्राप्त किया संत समाग़म…बुंदेलखंड के महाकुंभ में सनातन मंथन…परमपूज्य […]