रुड़की।नगर निगम रुड़की की ओर से अपनी बेशकीमती करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कब्जा लेने के लिए शनिवार को नोटिस चस्पा कर इस संपत्ति पर कब्जा करने वाले सुबोध कुमार गुप्ता को तीन दिनों के भीतर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं,अगर इस संपत्ति पर कब्जाधारी का कोई भी समान है तो वह तीन दिनों के भीतर इसे खाली कर दे,इसके पश्चात नगर निगम इस प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लेगा।ज्ञात रहे कि निवर्तमान मेयर गौरव गोयल के प्रयासों से ही बीस करोड रुपए के लगभग की इस संपत्ति को कब्जाधारक से मुक्त करने में नगर निगम को सफलता मिली है।मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार के अनुसार शहरी विकास निदेशालय से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है,जिसमें नगर निगम रुड़की के अंतर्गत सुबोध कुमार गुप्ता,मथुरा भवन,राजपूताना निवासी की लीज निरस्त करने और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश मिले हैं।उनके अनुसार निगम की 1200-1200 वर्ग फीट की दो भूखण्ड लीज पर दी गई थी।लीज की सीमा समाप्त होने के बाद भी इस पर कब्जाधारी अपना कब्जा जमाए बैठा था।उन्होंने बताया कि शनिवार को एक नोटिस चस्पा किया गया है,जिसमें तीन दिनों के भीतर निगम की संपत्ति से सामान खाली करने को कहा गया है,इसके बाद नगर निगम इस प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लेगा,उधर नोटिस चश्मा किए जाने के बाद निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहना कि भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में उन्हें तथा नगर की जनता को सफलता मिली है।नगर निगम की कब्जाई गई इस कीमती प्रॉपर्टी के पुनः वापसी का रास्ता उनके प्रयासों से ही संभव हो पाया है।
Related Articles
पतंजली योगपीठ के नाम पर हो रहे ठगी के खेल से पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया l
पतंजली योगपीठ के नाम पर हो रहे ठगी के खेल से पुलिस नेअभियुक्त को गिरफ्तार किया l बहादराबाद 13 अगस्त (महिपाल ) गत 2 अगस्त को वादी आचार्य रजनीश उर्फ स्वामी बजरंग देव निवासी पतंजलि योगपीठ जिला हरिद्वार द्वारा विगत कुछ महीनों से पतंजलि में इलाज के नाम पर हो रही फर्जी बुकिंग, बीमार पीड़ित […]
आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में अमेरिका इंडिया फाउंडेशन की ओर निशुल्क विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना प्रोद्योगिकी की किताबें क्लास 8और 9 को वितरित की गई
आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में अमेरिका इंडिया फाउंडेशन की ओर निशुल्क विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना प्रोद्योगिकी की किताबें क्लास 8और 9 को वितरित की गई विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अमेरिका इंडिया फाउंडेशन द्वारा आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट को समय-समय पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी […]
दरगाह प्रबंधन रजिया पर लगे आरोप जांच में नहीं हो पाए सिद्ध,साबिर पाक की दरगाह पर हाजिरी दे कार्यालय में बैठ रुके दैनिक कार्यों को निपटाया
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता रुड़की।विश्व पिरान कलियर शरीफ दरगाह साबिर पाक की प्रबंधक रजिया बहरोज ने दरगाह कार्यालय में पहुंचकर पुनः अपना कार्यभार संभाल लिया है।जांच पूर्ण होने पर दरगाह प्रबंधक ने यहां पहुंचकर साबिर पाक की मजार पर चादर पोशी की तथा अपने कार्यालय में बैठकर रुके कार्यों का निपटारा किया।विदित हो कि दस दिन […]