रुड़की।पुरोहित जनकल्याण ट्रस्ट रुड़की के अध्यक्ष आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री तथा उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने आशीर्वाद एंक्लेव में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि आगामी छब्बीस मई से एक जून तक अपनी पूज्य माता स्वर्गीय कृष्णा देवी सेमवाल की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा,जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक द्वारिका प्रसाद शास्त्री जी महाराज कथा उद्बोधन करेंगे।उन्होंने बताया कि यजमान के रूप में आचार्य रमेश सेमवाल तथा आचार्य रजनीश शास्त्री रहेंगे।हरमिलाप धर्मशाला में होने वाली इस भागवत कथा का समय दोपहर तीन बजे से शाम छः बजे तक रहेगा तथा शाम छः बजे आरती व प्रसाद का वितरण किया जाएगा।बताया कि कथा के अंतिम दिन एक जून को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भंडारा भी होगा।
Related Articles
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया डिजिटल प्रशिक्षण l
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया डिजिटल प्रशिक्षण lबहादराबाद 22 नवम्बर ( महिपाल )खंड विकास बहादराबाद की भगतनपुर आबिदपुर एवं अन्नेकी की 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आई सी आई सी फाउंदेशन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण क्षेत्रीय सुपर वाइजर नंदी शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षण में भाग लेने […]
एसडीएम को पत्र देकर की जहरीला पदार्थ डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
एसडीएम को पत्र देकर की जहरीला पदार्थ डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर आदि के ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर की जहरीला पदार्थ डालकर मछली व अन्य जीव जंतु मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई मांग की , प्रतापपुर के ग्रामीणों के द्वारा उप जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि हमारे […]
महिला कांस्टेबल शशी बाला और कांस्टेबल दीपक कुमार ने विद्यालय की अध्यापिका और छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप और गोरा ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी
आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना पथरी से आए महिला कांस्टेबल शशी बाला और कांस्टेबल दीपक कुमार ने विद्यालय की अध्यापिका और छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप और गोरा ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि आप सभी को […]