रुड़की।एटूजेड ऑटोमोबाइल्स की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता तथा समाजसेवी चौधरी धीर सिंह के कैंप कार्यालय पर मदर टेरेसा ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।शिविर का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी चौधरी धीर सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव से उक्त संस्था द्वारा मानवीय आधार पर हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है,जो आकस्मिक दुर्घटनाओं या अन्य दुर्घटनाओं में घायल होने वाले या भयंकर बीमारियों से पीड़ित लोगों की खून की आवश्यकता पूरी करने के लिए लगाया जाता है।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि धर्म-जाति से ऊपर उठकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करके ब्लड बैंक को एकत्रित किया जाए,ताकि समय पडने पर इस रक्त का सदुपयोग हो सके।संस्था की प्रबंधक नीलिमा सैनी ने कहा कि हमारी संस्था कांवड़ तथा अन्य अवसरों पर रक्तदान व मेडिकल शिविर तथा विभिन्न प्रकार की जांच शिविर भी आयोजित करती रहती है।उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है और यह कार्य बड़ा ही पूण्य कार्य है।इस मौके पर डॉ०तनवीर,जावेद आलम,सुधीर शर्मा,अजय चौधरी,जनक सिंह,गुरमीत सिंह,साहिल मलिक आदि मौजूद रहे।सभी रक्तदाताओं को चौधरी धीर सिंह द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
Related Articles
एक पेड़ माँ के नाम पर लगाए100 पेड़ l
एक पेड़ माँ के नाम पर लगाए100 पेड़ lबहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल )उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग, गंग नहर खंड रुड़की के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी , एस डी ओ सिचाई विभाग अनिल कुमार निमेश , ऐई उमेश कुमार , जेई राजकुमार सागर द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलामहामंत्री किसान […]
पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या।
पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या। रिपोर्ट अब्दुल कादिर हापुड़: सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव अनूपपुर डिबाई में पुरानी रंजिश के चलते शाम ढलते ही दो हथियारबंद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए मस्जिद के बाहर पूर्व प्रधान को मौत के घाट उतार दिया। वहीं हमलावरों के द्वारा बरसाई गई गोलियों से एक राहगीर भी […]
रुड़की स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान को गति देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुसंधानों संस्थानों के साथ एम ओ यू कर रहा है
*कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान भविष्य की जरूर:* कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान वर्तमान एवं भविष्य की जरूरत है, इसी वाक्य को चरित्रार्थ करते हुए रुड़की स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान को गति देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुसंधानों संस्थानों के साथ एम ओ यू कर रहा है और इस कड़ी […]