बढ़ती आग की घटनाओ को रोकने के लिए अग्नि शमन दल ने कम्पनीयो में दिया प्रशिक्षण l
बहादराबाद 20 मई ( महिपाल )
अग्निकांड के हिसाब से अति संवेदनशील औद्योगिक इकाइयों में फायर रिस्क को न्यूनतम करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत आज फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार की फायर यूनिट ने आज मेसर्स एस बी एल प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 11 एवं मेसर्स ए एल एफ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 07 में कर्मचारियों और अधिकारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन के बारे में जानकारी दी गयी तथा अग्निकांड हो जाने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया।इस अवसर पर
फायर यूनिट के विजेंदर कुमार,
महेश पुरोहित, आभा नेगी, अंशु लता उपस्थित रहे l