Uncategorized

श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव में देर रात तक झूमे भक्तगण,पूजा-अर्चना कर किया प्रसाद ग्रहण

रुड़की।श्री श्याम मित्र मंडल रजि०,रुड़की द्वारा प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की द्वादशी को होने वाला 30-वां श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव दुर्गा चौक मंदिर,नेहरू स्टेडियम पर बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया,जिसमें मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल,महामंत्री अंकुर गोयल,वरिष्ठ उपाध्याय पंकज गुप्ता,प्रेमचंद अग्रवाल संरक्षक,राजेंद्र पाहुजा,राजेंद्र अग्रवाल,सुमित सैनी,वीरेंद्र मित्तल ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जोत प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में दिल्ली से बाबा का भव्य दरबार और कोलकाता के फूलों के द्वारा हरिद्वार से शुभम चौधरी द्वारा लाई गई बाबा की सुंदर छवि का अलौकिक श्रृंगार किया गया एवं शाही छप्पन महाप्रसाद के भोग के साथ-साथ धर्म प्रेमियों द्वारा घरों से बनाकर लाया गए तरह-तरह के व्यंजनों के द्वारा बाबा को भोग लगाया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भजन गायिका निशा बजाज राजपुरा पंजाब,दिनेश बजरंगी रुड़की के द्वारा बाबा के सुंदर भजनों का गुणगान किया गया और हरिद्वार रवि शर्मा म्यूजिकल ग्रुप रुड़की द्वारा अपने मधुर संगीत से सभी का मन मोह लिया।संस्था के द्वारा कार्यक्रम में अर्जी लगाने वालों की भी लाइन लगी रही।लोगों को रोते हुए देखा गया और पावन ज्योति में आहुति प्रदान करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही।इस अवसर पर अनिल अग्रवाल,पुनीत शर्मा,शानू गोयल,राकेश एडवोकेट,नितिन गोयल,दिनेश तायल,अनिल गोयल,अविनाश त्यागी, सार्थक गोयल,पंकज सिंघल,सचिन बंसल,राहुल बंसल,मयंक यादव,प्रेम शर्मा,वंश वर्मा,संजय अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,मनीष कुमार,योगेश गोयल,सचिन शर्मा,पंकज सिंघल,मयंक गोयल,सोनू गोयल,अनिल मित्तल,वैभव गुप्ता,संदीप अग्रवाल,संजय अग्रवाल,योगेंद्र गुप्ता,सचिन बंसल,आकाश अग्रवाल,ललित यादव,राजेश गोयल,उमेश गुप्ता,महिला संयोजीका शिवानी शर्मा,उमा अग्रवाल,रीता गुप्ता,नीता गोयल,पूजा गुप्ता,प्रिया गुप्ता,ममता मित्तल,आंचल गोयल,राधा शर्मा,मीनाक्षी शर्मा,अनू गुप्ता,ज्योति गुप्ता,ममता,मीनाक्षी गोयल,भारती अग्रवाल,तमन्ना कश्यप, शिवानी कश्यप,मीनाक्षी अग्रवाल,मन्नत लथुरा,सुमन सैनी,सोनिका,प्रिया खंडेलवाल,शालिनी गुप्ता श्वेता गर्ग आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *