Dehradun News Uncategorized

आज देहरादून के कालसी में बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष पर श्री कुंज फार्म हाउस बाढ़ वाला में बौद्ध उत्सव मेला

आज देहरादून के कालसी में बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष पर श्री कुंज फार्म हाउस बाढ़ वाला में बौद्ध उत्सव मेला समिति कालसी उत्तराखंड की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा बुद्ध के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्म सिंह सैनी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि मुनीश सैनी प्रदेश सह प्रभारी पिछड़ा वर्ग भाजपा, राम अवतार सैनी विधायक नुपरपुर बिजनौर,संजीव कुमार कुशवाहा डिप्टी कमिश्नर राज्य कर सहारनपुर,योगराज सैनी जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर, सांसद प्रतिनिधि शिक्षा एवं प्रधानाचार्य श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून डॉक्टर रविंद्र कुमार सैनी, अखिल भारतीय सैनी संगठन सभा दिल्ली राष्ट्रीय सचिव अनमोल सैनी, एडवोकेट आशीष सैनी राष्ट्रवादी, जिला उपाध्यक्ष विवेक सैनी, जिला सचिव मोहित सैनी के साथ-साथ मेला समिति से अध्यक्ष जगदीश सिंह कुशवाहा महासचिव यशपाल सैनी, कोषाध्यक्ष रविंद्र सैनी आदि के साथ-साथ हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे वक्ताओं ने अपने संबोधन में आत्मा बुद्ध के जीवन परिचय से प्रेरणा लेकर कार्य करने का प्रण लिया। मेला समिति की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से कार्य करते आ रहे। देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि रजनीश सैनी को संगठन के पटके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष गन्ना विकास परिषद उत्तराखंड सरकार श्यामवीर सिंह सैनी के द्वारा की गई। मेला समिति की ओर से सम्मानित किए जाने पर रजनीश सैनी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *