ए.आर.एम फैक्ट्री में लगी आग l
बहादराबाद 24 मई ( महिपाल )
बहादराबाद इंडस्ट्रीज एरिया में ए.आर.एम फैक्ट्री में दोपहर लगभग 3: 00 बजे भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे स्थानीय लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लगभग चार अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे ए.आर.एम फैक्ट्री में लगभग दो दर्जन से ऊपर फैक्ट्री कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक लगी आग को देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी। जिस पर सिडकुल फायर स्टेशन से दो मायापुर स्टेशन से दो कुल चार गाड़ियां मौके पर पहुंची ।दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने की शुरुआत की। दमकल कर्मियों ने लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग अधिकारी शिशुपाल नेगी ने बताया कि आग काफ़ी भयंकर थी।आग पर काबू पा लिया गया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। गोदामों में आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। जांच की जा रही है।