रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
सृष्टि के प्रथम संवाददाता नारद मुनि की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई l
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी में नारद जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसकी अध्यक्षता अकादमी के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र शास्त्री ने की l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र प्रदेश प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बताया कि नारद मुनि संभवतः दुनिया के प्रथम पत्रकार रहे होंगे, उनके विषय को आज के रूप में जोड़कर भी देखा जा सकता है l उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया का अंतर बताते हुए बताया कि दोनों अपना अलग महत्व रखते हैं lसमय परिवर्तनशील है इसलिए समय के अनुरूप पत्रकारिता में परिवर्तन आया है अपने उद्घोष में उन्होंने बताया कि पत्रकार पीत पत्रकारिता से बचें विशिष्ट अतिथि के रूप में केयर के अध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि आज के युग में पत्रकार बहुत ऊंचा स्थान है, जिसके बिना कल्पना करना अधूरा हैl वर्तमान भारतवर्ष में पत्रकारिता ने नए आयाम दिए हैं विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा ने मुख्य अतिथियो का स्वागत किया उन्हें साल व चित्र भी भेंट किया इस अवसर पर बहादराबाद के पत्रकार करण चौहान, अनिल सिरस्वाल, पंकज जयसवाल, बीवी चंदेल, गणपत सिंह सैनी सुखदेव सिंह, विकास सैनी, पंकज चौहान ने भी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर रजनीकांत शुक्ला, मुनेश,रजनीश, अमित चौहान, हनी कथूरिया, हितेश चौहान, वीर प्रताप चौहान,रोहित चौहान मोहित चौहान,तेलु राम छिनालिया के अलावा पत्रकारिता विषय में अध्ययन कर रहे छात्र भी उपस्थित थे l