उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से 6 गांवों में बने तालाबों तथा तालाब पर हुए अतिक्रमण का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में विभिन्न क्षेत्रों में पानी की निकासी आसानी से हो ताकि जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो और वर्षा जल का संग्रहण किया जा सके। इसलिए गांवों–बोडाहेड़ी, अहमदपुर ग्रंट, रणसुरा, जियापोता, गाडोवाली, जमालपुर कलां में तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तालाब स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे वर्षा जल को संचित करके भूजल स्तर को बनाए रखते हैं। इनके पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है, जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि होती है और किसान की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है। इसके साथ ही तालाब जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं। वे विभिन्न प्रकार के पौधों, मछलियों, पक्षियों और अन्य जीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि तालाब स्थानीय जलवायु को ठंडा रखते हैं और आसपास के वातावरण में नमी बढ़ाते हैं, जिससे सूखे और गर्म मौसम में भी राहत मिलती है। उन्होंने बताया कि तालाब न केवल जल संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन में महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन, कृषि, और सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए तालाबों का निरीक्षण करते हुए कुछ तालाबों की जल क्षमभरण क्षमता को बढ़ाने के लिए तालाबों की खुदाई कराई जाएगी और जिन तालाबों पर अतिक्रमण है उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
Related Articles
अवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार
अवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार l लक्सर एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अवैध शास्त्रों का प्रयोग करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाए l कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा एसएसपी महोदय हरिद्वार के आदेश का पालन करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें कांस्टेबल अनूप […]
पुलिस तथा आमजन पर फायरिंग करके भागने वाला अपराधी चढ़ा मंगलौर पुलिस के हत्थे।
पुलिस तथा आमजन पर फायरिंग करके भागने वाला अपराधी चढ़ा मंगलौर पुलिस के हत्थे। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली मंगलौर बुक्कनपुर के वादी मुकदमा उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह कि बयान जुबानी बाबत अभियुक्त गण तमरेज पुत्र अजीज, नदीम पुत्र कल्लू, तसलीम पुत्र सईद निवासी गण ग्राम बुक्कनपुर के द्वारा ग्राम बुक्कनपुर में इन्तसार के घर से भैंस […]
प्रतिभावान पहलवानों के पदक जीतने से खेल प्रेमियों में उत्साह
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l।। प्रतिभावान पहलवानों के पदक जीतने से खेल प्रेमियों में उत्साह।।हरिद्वार। 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो की गोरखपुर में संपन्न हुई उसमें उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले के पहलवानों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य से 10 बालक तथा […]