रुड़की।हर मिलाप धर्मशाला,साकेत में चल रही भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य द्वारिका प्रसाद शास्त्री जी ने कहा की भागवत का मतलब है,भक्ति,ज्ञान,वैराग्य,जिसके द्वारा संपूर्ण संसार का उद्धार होता है।मनुष्य जीवन का उद्धार होता है और परम तत्व परमात्मा को भागवत कथा के माध्यम से हम प्राप्त कर सकते हैं,जिससे हमारा उद्धार हो जाता है।कुंती माता ने द्रौपदी जी ने प्रहलाद जी ने भगवान की भक्ति के द्वारा भगवान को प्राप्त किया और अपना उद्धार किया।कलयुग में भगवान की भक्ति ही श्रेष्ठ है।भक्ति के द्वारा परमात्मा प्रसन्न होते हैं।शबरी मैया ने अपने झूठे बेर भगवान को खिला दिए।भगवान श्री राम ने भी झूठे बेर खाए।भगवान भक्तों के बस में होते हैं तथा भक्ति के द्वारा भगवान प्रसन्न होते हैं।भक्ति की बहुत बड़ी महिमा है।कलयुग के मनुष्यों को निरंतर भक्ति करनी चाहिए।भक्ति के द्वारा अपना उद्धार करना चाहिए।काम,क्रोध,लोभ,मोह छोड़कर भगवान की शरणागति लेनी चाहिए।मुख्य यजमान आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज व आचार्य रजनीश शास्त्री जी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पूजा-माता जी के लिए यह भागवत कथा की जा रही है।सबको अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए।पित्रों की पूजा से पितृ प्रसन्न होते हैं।कथा में सुलक्षणा सेमवाल,कामेश्वरी सेमवाल,हिरदेश्वरी नौटियाल,मनोरमा भट्ट, अदिति सेमवाल,अभिषेक सेमवाल,चित्रा गोयल,भारत राम सेमवाल,राधा भटनागर,राधा भंडारी, दिनेश सेमवाल,कमलनयन सेमवाल,पूर्णानंद जी,नरेश शास्त्री,राजीव शास्त्री,संजीव शास्त्री आदि उपस्थित रहे,अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
Related Articles
मूजजफरनगर भारतीय किसान मजदूर सयुक्त मोर्चा की जनपद मुजफ्फरनगर मे बड़ी हलचल
रिपोर्ट शराफत खान मूजजफरनगरभारतीय किसान मजदूर सयुक्त मोर्चाकी जनपद मुजफ्फरनगर मे बड़ी हलचल जी हा आपको बता दे आज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा मे किसान व मजदूरों ने सेकड़ो की संख्या मे सदस्य्ता ग्रहण कीआज प्रदेश कार्यालय मीनाक्षी चौक पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम जी ने संगठन का विस्तार करते हुए विशाल […]
होटल में युवक-युवती के मिलने पर भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
रुड़की।मंगलौर रोड स्थित एक होटल में युवक-युवतियों के एक ही कमरे में मिलने की सूचना पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने होटल संचालक व भाजपा नेता पर होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल में मौजूद एक युवक व युवती को मौके पर पकड़ […]
ढुलाई का बकाया पैसा नहीं मिला तो होगा आंदोलन, राशन डीलरो ने दिया अल्टी मेटम l
ढुलाई का बकाया पैसा नहीं मिला तो होगा आंदोलन, राशन डीलरो ने दिया अल्टी मेटम lबहादराबाद 6 मार्च ( महिपाल )ब्लॉक बहादराबाद के सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेता ने आज अपनी समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन एक होटल में किया l जिसमें विक्रेताओं ने कहा कि गत 17 वर्षो से मिड डे मील(एमडीएम)की ढुलाई […]