इब्राहिमपुर रास्ते पर छबील लगाकर रागिरा को पिला ठंडा शरबत
इब्राहिमपुर रास्ते पर ठंडे पानी का स्टॉल लगाकर मोहम्मद शाह नजर ने रागिरो को ठंड में मीठा पानी वितरित किया इस बाबा जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि रागिरो को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम होता है इसलिए मैं भी सवाब की नीयत से पानी का स्टाल लगाकर राजी रोको ठंड में मीठा पानी विचित्राथ किया है और उन्होंने कहा कि मेरा तो जब तक जीवन रहेगा तब तक मैं समाज सेवा इसी तरह करता रहूंगा
और हमारे बड़ों का कहना है कि पानी पिलाना बहुत स्वभाव का काम होता है वहीं उपस्थित राव सदाकत ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि शाह नजर खान ने यह जो पुण्य का काम किया है वह बहुत ही पुण्य का काम है मेरा कहना तो यह है कि हर एक व्यक्ति को ऐसा काम करना चाहिए वहीं पर मौजूद रोसराफात मुल्लाजी ने भी अपने विचार रखते हुए सामने जारा खान की समाज सेवा देखते हुए उन्होंने सागर खान को बधाई देते हुए कहां की समाजसेवी सागर खान पहले से ही ऐसे कार्य करते आ रहे हैं जिसे समाज सेवा हो और हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
वहीं हजारों की संख्या में राज्यों ने ठंड में मीठा पानी पिया इस मौके पर दर्द समझ से भी उपस्थित रहे