कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ l
बहादराबाद 2 जून ( महिपाल )
दशहरा मैदान पर आज कलश यात्रा के साथ ही भागवत कथा का आरम्भ होगया कथा का शुभारम्भ जूना अखाडा के श्री महंत केदार पूरी महाराज ने फीता काट कर किया l कथा एक सप्ताह तक चलेगी जिसमें भगवान की लीलाओ का वर्णन किया जाएगा l कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया, कलश यात्रा कथा साथल से प्रारम्भ होकर गाँव की गलियों से होती हुई पुनः कथा स्थल पर सम्पन्न हुई lइस अवसर पर जसवंत चौहान, कुलवंत चौहान, प्रमोद चौहान, नरेश वर्मा, विनोद शर्मा, सीताराम चौहान, कुसुम चौहान आदि उपस्थित रहे l