तीसरी बार फिर मोदी सरकार, बहनों को मिलेगा और अधिकार, घर-घर गूंजेगी खुशियांली की आवाज : शबनम जहाॅ
हरिद्वार।
पसमांदा मुस्लिम महिलाओं के लिए मोदी का विजयी होना बहुत जरूरी था। समान नागरिक संहिता कानून लागू होने से ही पसमांदा महिलाओं को राहत मिलेगी। और मोदी से नफरत करने वालों को देश की जनता ने खुद जबाव दे दिया है। यह उक्त विचार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरिद्वार विभाग संयोजिका व राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संगठन की प्रदेश अध्यक्ष शबनम जहाॅ ने व्यक्त किए है। शबनम जहाॅ के निवास स्थान मैदानियान ज्वालापुर में नरेंद्र मोदी व त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत पर जश्न मनाया गया और पसमांदा महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इज़हार किया गया और बधाई भी दी गई है। शबनम जहाॅ ने पसमांदा समाज का आभार व्यक्त किया और कहा कि पसमांदा समाज के प्रत्येक घर से नरेंद्र मोदी को समर्थन मिला है। और पसमांदा समाज की महिलाओं ने वोट देते समय केवल प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का ही चेहरा देखा था। नरेंद्र मोदी ने पसमांदा समाज को सम्मान दिया, पसमांदा समाज पर विश्वास किया और पसमांदा समाज ने भी उनके विश्वास को कायम रखा है। उन्होंने कहा कि देश की पसमांदा समाज की महिलाओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुना और अपना बहुमूल्य वोट देकर जीत का सेहरा उनके सिर पर बांधा है। उन्होंने उत्तराखंड की लोकसभा पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की प्रचंड जीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता की बात भी कही और कहा कि धामी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को एक बार फिर प्रदेश की जनता ने स्वीकार कर साबित कर दिया है कि केवल भाजपा ही उनका विकास कर सकती है। और शबनम जहाॅ के साथ-साथ उपस्थित महिलाओं ने नारे भी लगाएं और कहा कि अबकी बार फिर मोदी सरकार, बहनों को मिलेगा और अधिकार, घर-घर गूंजेगी खुशियांली की आवाज, हम चलेंगे सीमा के उस पार, पीओके पर भी होगा हमारा अधिकार। इस अवसर पर संगठन हरिद्वार नगर सचिव अंजुम, संगठन सचिव अफसान, संगठन नगर सलाहकार शारदा, रुबीना, जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, जिला उपाध्यक्ष इसरार उर्फ फोनी, हैदर अली, कादर अली, मोहम्मद दानिश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इस्लाम अब्बासी, वसीम अहमद मौजूद रहे।