Uncategorized

उत्तराखंड राज्य जूनियर (अंडर – 18 & Senior) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का 8 जून 2024 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में विधिवत शुभारंभ हुआ ।

उत्तराखंड राज्य जूनियर (अंडर – 18 & Senior) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का 8 जून 2024 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में विधिवत शुभारंभ हुआ ।
इस प्रतियोगिता से जो एथलीट, एथलेटिकस फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के निर्धारित मानकों को पूरा करेगा, उनका सिलेक्शन
15 से 17 जून को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता तथा 27 से 30 जून को पंचकूला हरियाणा में आयोजित होने वाली नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों वह संस्थाओं से 280 एथलीटों ने प्रतिभाग किया।
आज दिनांक 8 जून को 34 इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा।
विजेता खिलाड़ियों को आज के मुख्य अतिथि श्री राजेश ममगाईं (सहायक निदेशक, खेल विभाग उत्तराखंड) द्वारा मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
अन्य अतिथियों में श्री संदीप शर्मा – अध्यक्ष, श्री के.जे.एस. कलसी- सचिव, श्री जितेंद्र सिंह नेगी – उपाध्यक्ष, ओलंपियन श्री मनीष रावत, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता श्री प्रीतम बिंद व इंदरजीत पटेल, अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री गुरुफूल सिंह व श्री मधुसूदन जोशी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में श्री लोकेश कुमार के नेतृत्व में निर्णायकों की भूमिका श्री मनीष भट्ट, श्री हेमराज सिंह, श्री नीरज शर्मा, श्री आर एस राणा, श्री अवतार सिंह, श्री अखिलेश कोठारी, श्रीमती सुनीता सिंह रावत, श्री अफजल बेग, मोहम्मद समीर, श्री अंकित कुमार, श्री अनूप कोठरी ने निभाई ।
कल दिनांक 9 जून रविवार को सुबह 6:15 से इवेंट शुरू होंगे तथा समापन दोपहर 11:00 बजे होगा। प्रतियोगिता में नेशनल में इस्तेमाल होने वाली फोटो फिनिश व इवेंट मैनेजमेंट का उपयोग किया गया,जो कि प्रतियोगिता की विशेषता रही है।

आभार

के.जे.एस. कलसी
सचिव – उत्तराखंड एथलेटिक्स व आयोजन सचिव।
7017829137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *