रूड़की।हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जनप्रतिनिधि के करीबी व एक अन्य अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।उक्त् अभियुक्तगण एक सुसंगठित गिरोह बनाकर अवैध असलहा रखकर जनपद में बेखौफ होकर अपहरण,लूट एवं किसी भी समय किसी भी व्यक्ति पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त रहे हैं,जिनके विरुद्ध थाने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।दोनों आरोपितों प्रशांत राणा पुत्र मनवीर सिंह राणा निवासी पुरानी तहसील,रुड़की कोतवाली गंगनहर,जनपद हरिद्वार व प्रभात कश्यप पुत्र संजय कश्यप,निवासी माता वाला बाग,पुरानी तहसील,रुड़की कोतवाली गंगनहर,जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरोध कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेजे गए दो आरोपितों में एक प्रशांत राणा काफी समय से नगर विधायक का करीबी रहा है और उसकी सक्रियता विभिन्न कार्यकर्मों में अक्सर देखी गई।टीम में एसएसआई जहांगीर अली,एसआई अशोक सिरस्वाल,आनंद मेहरा, अउनि आशीष कुमार,हेड कांस्टेबल लखपत सिंह,कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही खुद को विधायक प्रतिनिधि बताने वाला अनीस अहमद भी करोड़ों रुपए की जमीन के धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।
Related Articles
भोजनालयों व दुकानों में चलाया गया वृहद छापेमारी का अभियान
जिलाधिकारी के निर्देश पर भोजनालयों व दुकानों में चलाया गया वृहद छापेमारी का अभियान 08 प्रतिष्ठानों के एंटी लिट्रिंग एवम पॉलिथीन में चालान कर वसूले गये 7500 रुपए जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने छापेमारी की कार्रवाई निरंतर जारी रखने के दिये निर्देश दिनांक : 28 जनवरी, 2024 हरिद्वार : जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल […]
लंढौरा पुलिस ने अवैध खनन समाग्री के एक ट्रैक्टर ट्राली सीज।
लंढौरा पुलिस ने अवैध खनन समाग्री के एक ट्रैक्टर ट्राली सीज। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली कोतवाली मंगलौर प्रभारी मनोज मेनवाल को सूचना प्राप्त हुई कुछ ईट भट्टा की आड़ में अवैध मिट्टी खुदाई कर भराव का कार्य कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह को मय हमराही के भेजा गया उ0नि0 […]
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वं सेविकाओं ने गाँव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया सन्देश l
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वं सेविकाओं ने गाँव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया सन्देश l बहादराबाद 29 जनवरी ( महिपाल )आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजनाके सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवसके अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी शैली चौहान एवं सह कार्यक्रम अधिकारी रीमा देवी […]