रुड़की।वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा अपने समर्थकों संग तीसरी बार नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने तथा उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर हुई प्रचंड जीत के उपलक्ष में लक्ष्मी नारायण घाट पर दुग्धाभिषेक कर गंगा पूजन किया।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली,जिससे उनके नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आने वाले पांच सालों देश के लिए और भी महत्वपूर्ण होने वाले हैं।अब एक बार फिर देश का परचम पूरे विश्व में लहराएगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश की पांचों सीटें भाजपा ने जीत दर्ज की है।प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार में अब विकास की गंगा और भी तेजी से बहेगी।इस अवसर पर सरस्वती रावत,श्रद्धा हिंदू,मितुषी,मंजू रावत,गीता मलिक,ममता चौधरी,ममतेश,मंजू रावत व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के विशेष इंतजाम कराए जाएं
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lजल भराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के विशेष इंतजाम कराए जाएं अतिक्रमण चिह्नित कर ध्वस्थिकरण की कार्रवाई तेजी से पूरी की जाएं रोशनाबाद। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में एचआरडीए तथा सिचाईं विभाग की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए […]
महामना सेवा संस्थान ने डॉ राधिका नागरथ को किया
रिपोर्ट नसीम अंसारी हरिद्वार कनाडा में भारतीय संस्कृति का प्रचार कर वापस लौटी हरिद्वार,कनाडा में भारतीय संस्कृति और योग का प्रचार प्रसार करके भारत वापस लौटी चिंतक विचारक एवं लेखिका डॉ राधिका नागरथ का महामना सेवा संस्थान के द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महामना मदन मोहन मालवीय घाट ऋषिकुल के परिसर में किया […]
गांव गांव में नशा मुक्त चौपाल का होगा आयोजन पवन डिमरी
गांव गांव में नशा मुक्त चौपाल का होगा आयोजन पवन डिमरी ग्राम बहादुरपुर जट में थाना पथरी पुलिस द्वारा नशा मुक्त चौपाल का आयोजन किया गया नशा मुक्ति चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेश वर्मा द्वारा की गई इस अवसर पर थानाध्यक्ष पवन डिमरी ने बताया कि पुलिस द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक स्मैक मुक्त […]