Uncategorized

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने पर भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी के नेतृत्व में किया गया जलाभिषेक

रुड़की।वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा अपने समर्थकों संग तीसरी बार नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने तथा उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर हुई प्रचंड जीत के उपलक्ष में लक्ष्मी नारायण घाट पर दुग्धाभिषेक कर गंगा पूजन किया।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली,जिससे उनके नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आने वाले पांच सालों देश के लिए और भी महत्वपूर्ण होने वाले हैं।अब एक बार फिर देश का परचम पूरे विश्व में लहराएगा‌।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश की पांचों सीटें भाजपा ने जीत दर्ज की है।प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार में अब विकास की गंगा और भी तेजी से बहेगी।इस अवसर पर सरस्वती रावत,श्रद्धा हिंदू,मितुषी,मंजू रावत,गीता मलिक,ममता चौधरी,ममतेश,मंजू रावत व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *