तहसील लक्सर के व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा प्रचाधारी शोभा वर्मा को लेकर पहुचे बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश और वहा के पीठाधिश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलकर उन्हे हरीद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जीत पर धन्यवाद एवम शुभकामनाए दी और बाला जी का भोग लगाया जिसके लिए उन्होंने आशिर्वाद स्वरूप गदा भेंट की थी पूज्य गुरुदेव ने सभी उत्तराखंड वासियों का तहेदिल से अभिनंदन किया और कहा के हमने तो एक के लिए आशिर्वाद दिया था उसी मे सारे तर गए 5 की 5 सीटो पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया पूज्य गुरुदेव ने कहा के हम 17,18,19 को फिर से उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पहुंच रहे हैं सभी उत्तराखंड वासियों को आशीर्वाद देने जिन्होने हमारे द्वारा हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को गति प्रदान करते हुए पूरे उत्तराखंड में सनातन का झंडा गाड़ दिया मनोज वर्मा ने पूज्य गुरुदेव से देवभूमि उत्तराखंड से बागेश्वर धाम के लिए एक सीधी ट्रेन चलवाने के लिए कहा जिससे पेशी पर जाने वालो को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े पूज्य गुरुदेव ने मुस्कुराकर आशिर्वाद दिया और कहा तुम्हारे सब कार्य होंगे जो तुमने सोच रखे हैं बहुत जल्द उन्हें गति मिलेगी।।।।।।
Related Articles
एक शाम शहीदों के नाम
एक शाम शहीदों के नाम बहादराबाद। 14 अगस्त2024 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सामुदायिक केंद्र समिति शिवालिक नगर द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति ” एक शाम शहीदों के नाम” आयोजित की गई।समारोह का शुभारभ मा. विधायक आदेश चौहान व समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव भारत भूषण ने समिति के समस्त पदाधिकारियों और सदायों के सहयोग […]
उत्तराखण्डलोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में यूसीसी कानून हो सकता है लागू
रिपोर्ट मेहरबान मालिक उत्तराखण्डलोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में यूसीसी कानून हो सकता है लागूराज्यपाल ने विधानसभा से पारित समान नागरिक संहिता विधेयक राष्ट्रपति को भेजादेहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल ने विधानसभा से पारित समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक को अपनी स्वीकृति देकर बुधवार को राष्ट्रपति के पास भेज दिया। राष्ट्रपति की स्वीकृति शीघ्र मिली तो […]
रुड़की अग्रवाल धर्मशाला में “मां की देन दुख निवारण रूहानी डेरा ट्रस्ट(रजि.)द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया
रुड़की अग्रवाल धर्मशाला में “मां की देन दुख निवारण रूहानी डेरा ट्रस्ट(रजि.)द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया रुड़की। देश भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही उत्साह, धूमधाम और उल्लास पूर्वक मनाया गया। इसी कड़ी में रुड़की के साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मां […]