Uncategorized

सोलानी नदी से बरसात का पानी निकालने का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक मोहम्मद शहजाद

सोलानी नदी से बरसात का पानी निकालने का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक मोहम्मद शहजाद

रिपोर्ट अर्सलान अली

लक्सर सोलानी नदी बरसात का पानी गांव में ना घुसे उसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ विधायक शहजाद ने किया निरीक्षण लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने कहा कि आज अचानक मालूम हुआ कि सोलानी नदी में करीब 300 मीटर रेलवे के द्वारा पिचिंग लगा दी गई है जिससे पानी निकलने की रिकवरी पैदा हो गई है उन्होंने कहा कि इस पानी की रुकावट से मोहम्मदपुर जैनपुर लादपुर मखयाली खुर्द मखयाली कला बहादुरपुर खादर बसेड़ी खादर सेठपुर बसेड़ा लक्सर बाजार आदि कई दर्जन गांवों को बरसात का प्रकोप झेलना पड़ेगा उन्होंने कहा जिस तरह से रेलवे विभाग की ओर से बीच सोलानी नदी में पत्थरों की वाारर्केट लगा दी गई है उस बहते पानी में रुकावट हो गई है इस पानी की रुकावट से लोग बरसात में परेशान हो जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बरसात में भी सोलानी नदी के पानी ने तबाही मचा दी थी उस वक्त तो यह पत्थरों की वायर कैरेट भी नहीं लगाई गई थी अब करीब 300 मीटर वायर कैरेट सोनाली नदी के बीच में लगा दी गई है उन्होंने कहा कि अगर इस सोलानी नदी की सफाई नहीं की गई तो लोगों को बरसात के पानी से बहुत भारी नुकसान होने की संभावना है उन्होंने यह भी कहा कि कुछ संबंधित अधिकारी अपनी मर्जी से ही काम करते हैं उन्हें किसी की परवाह नहीं होती जिस तरह से रेलवे के अधिकारियों को केवल अपनी परवाह रहती है आम जनता से उनका कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि इस कार्य के लिए मुझे चाहे जिलाधिकारी के पास जाना पड़े या और कहीं भी जाना पड़े मैं कोशिश करूंगा कि जिस तरह से पिछली बार लोगों ने बरसात का खोप झेला है इस बार लोगों को बरसात में वह मुसीबत न झेलनी पड़े उन्होंने कहा आज ही मैं रेलवे डीआरएम से बात करूंगा और डीएम को भी मौके पर बुलाने की पूरी कोशिश करूंगा जिससे इस समस्या का निदान हो सके उनके साथ कई गांव के ग्रामीण संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *