Uncategorized

अमेरिका NASA NSS ISDC सम्मेलन – 2024 में श्री चैतन्या स्कूल की धूम ।

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
अमेरिका NASA NSS ISDC सम्मेलन – 2024 में श्री चैतन्या स्कूल की धूम ।

श्री चैतन्या स्कूल के अकादमिक डॉयरेक्टर सीमा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के NASA के निर्देशन में NSS के द्वारा चलाए गए ISDC सम्मेलन में दुनिया के चारों ओर से करीब 30 देशों के सैकड़ों छात्र उपस्थित हुए। उनमें 167 छात्र श्री चैतन्या स्कूल के आये। विशेष बात यह है कि दुनिया के किसी भी विद्या संस्था के इतने सारे छात्र इस सम्मेलन में चयनित नहीं हुए।
हाल ही में आयोजित अमेरिका के NASA के निर्देशन में NSS के द्वारा चलाए गए ‘स्पेस सेटिलमेंट कॉन्टेस्ट’ में सिर्फ भारत से ही 28000 छात्र शामिल हुए। लेकिन एक मात्र श्री चैतन्या से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 639 छात्रों ने भाग लिया। उनमें विन्निंग प्रोजेक्ट जीतकर क्रमशः 11 वीं बार दुनिया में नं.वन विश्व चैंपियन के रूप में खड़ा है। श्री चैतन्या के अकादमिक डायरेक्टर सीमा ने कहा कि इन 62 विन्निंग प्रोजेक्ट में विश्व का प्रथम पुरस्का 7 प्रोजेक्टों को,ओर द्वितीय पुरस्कार 11 प्रोजेक्टों को, तृतीय पुरस्कार 15 प्रोजेक्टों को मिला है।
इस संदर्भ में उन्होंने प्रत्येक रूप से प्रेसमीट आयोजित कर छात्रों को बधाई दी। श्री चैतन्या स्कूल से उत्तर भारत के 90 छात्रों ने इस सम्मेलन में भाग लिया ।
इस सम्मेलन में आर्टिस्टिक मेरिट वर्ग में 500 डॉलर पुरस्कार प्राप्त दुनिया का एक मात्र छात्र श्री चैतन्या का ही रहा।
पिछले 13 वर्षों से अमेरिका के NASA – NSS-ISDC सम्मेलन में भाग लेते हुए श्री चैतन्या स्कूल ग्रुप ने एक नया इतिहास रचाया।
श्री चैतन्या की टीम ने गिफित्स अब्बैटरी, कॉलिफोर्निया विज्ञान सेंटर और ऑपिल पार्क, शान फ्रॉसिस्को के सिलिकान वैली के IBM संग्रहालय के दर्शन करके, STEM कार्यशाला में उपस्थित होकर, अनेक इंजनीयरिंग कौशलों को और आधुनिक तकनीकी के बारे में जानकारी हासिल की। पर्यटन के दौरान छात्रों की टीम ने अमेरिका से संबंधित अनेक विषय और उस देश के तकनीकी, सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में जानकारी लीं। इस प्रकार की सफल शैक्षणिक यात्रा का प्रबंध करने वाली श्री चैतन्या संस्था को छात्र और उनके अभिभावकों ने आभार व्यक्त किया ।
श्री चैतन्या की डॉयरेक्टर सीमा ने इस संदर्भ में अमरिका के लॉस एंजिल्स, CA में मनाए गये ISDC सम्मेलन में पुरस्कृत सभी छात्रों को, उनके माता-पिता को, अध्यापकों और सह कर्मचारियों को हार्दिक बधाइयाँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *