जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर किसानों के बिजली पानी बिल माफ करने की मांग की
बहादराबाद रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय
भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने जिला अधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की की किसानों के बिजली व पानी के बिलों का भुगतान रोका जाए। उनके खेतों की फसल की सुरक्षा के लिए कीट नाशकों का छिड़काव कराया जाए। किसानों के गाने के बकाया बिल का तुरंत भुगतान कराया जाए। बहादराबाद से इब्राहिमपुर मार्ग को शीघ्र बनवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में पवन कुमार चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रियव्रत, सतीश राणा, फोनी, विकास कुमार शामिल रहे।