Uncategorized

शातिर बाईक चोर को झबरेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार


झबरेडा रिपोर्ट ओमवीर सिंह
शातिर बाईक चोर को झबरेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

   *अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी मो०सा० की बरामद*


     वादी मुकदमा श्री  अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम बेहेडकी सैदाबाद जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 19.06.2024 को इकबालपुर झबरेडा से अपनी साइकिल एच०एफ० डिलक्स रजि० नं०- UK17H5887 चोरी होने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार अभियोग कायम व पंजीकृत कराया गया था।  घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी जारी रखते हुए सी०सी०टी०वी फुटेज चैक की गयी व वादी मुकदमा की चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त *संदीप पुत्र जितेन्द्र* निवासी-गदरजुड्डा झबरेडा जिला हरिद्वार को इकबालपुर से गिरफ्तार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. संदीप पुत्र जितेन्द्र निवासी-गदरजुड्डा झबरेडा जिला हरिद्वार बरामद माल
    मो०सा० एच०एफ० डिलक्स रजि० नं०- UK17H5887 पुलिस टीम
  2. उ०नि० संजय पुनिया
  3. हे०का० वीरेन्द्र शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *