झबरेडा रिपोर्ट ओमवीर सिंह
शातिर बाईक चोर को झबरेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी मो०सा० की बरामद*
वादी मुकदमा श्री अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम बेहेडकी सैदाबाद जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 19.06.2024 को इकबालपुर झबरेडा से अपनी साइकिल एच०एफ० डिलक्स रजि० नं०- UK17H5887 चोरी होने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार अभियोग कायम व पंजीकृत कराया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी जारी रखते हुए सी०सी०टी०वी फुटेज चैक की गयी व वादी मुकदमा की चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त *संदीप पुत्र जितेन्द्र* निवासी-गदरजुड्डा झबरेडा जिला हरिद्वार को इकबालपुर से गिरफ्तार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- संदीप पुत्र जितेन्द्र निवासी-गदरजुड्डा झबरेडा जिला हरिद्वार बरामद माल
मो०सा० एच०एफ० डिलक्स रजि० नं०- UK17H5887 पुलिस टीम - उ०नि० संजय पुनिया
- हे०का० वीरेन्द्र शर्मा