रुड़की।केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान,सीबीआई के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र वर्मा ने सलोनी नदी शमशान घाट को एक डीप फ्रीजर भेंट किया,जिसका उपयोग शव को संरक्षित रखने के लिए किया जाएगा।इस दौरान नरेंद्र वर्मा ने कहा कि अपनी पत्नी स्व०सुमति वर्मा एवं पुत्र स्व०तरुण की स्मृति में शमशान घाट की सेवा के लिए उन्होंने यह डीप फ्रीजर भेंट किया है।शमशान घाट की सेवा से उन्हें असीम संतोष का अनुभव हो रहा है।शमशान घाट समिति के अध्यक्ष ठाकुर शिवमंगल सिंह ने कहा कि गर्मियों के दिनों में शव को संरक्षित रखने में लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।कई बार तो उन्हें बाजार में भी बर्फ उपलब्ध नहीं हो पाती,तो ऐसे में की गई सेवा नगर वासियों के लिए अत्यंत लाभकारी है।शमशान घाट को इसकी बहुत जरूरत थी।उन्होंने कहा कि इस तरह के पुण्य कार्य के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए।इस अवसर पर आईआईटी के पूर्व खेल अधिकारी भीष्म गिरी गोस्वामी,प्रोफेसर प्रभात सिंह,पार्षद संजीव राय टोनी व चंद्र प्रकाश बाटा,ठाकुर करण सिंह,दुष्यंत मुद्गल,रिंकू बत्रा आदि उपस्थित रहे।