रुड़की।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी।रुड़की मंगलौर रोड स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्थानीय नेताओं को हाशिये पर पहुंचा दिया है तथा बाहर से आयातित एक ऐसे व्यक्ति को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है जो मंगलौर क्षेत्र तथा यहां की जनता से बिल्कुल ही अनभिज्ञ है।उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जहां हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस इंडिया गठबंधन का साथ दिया है,वहीं मंगलौर क्षेत्र की जनता भी आपसी भाईचारा कायम करने एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करेगी।हरिद्वार जनपद हमेशा से ही हिंदू,मुस्लिम एकता की पहचान रहा है और यहां की भोली-भाली एवं जागरूक जनता सेकुलर ताकतों को मजबूत करने के लिए मतदान करती है।कहा कि इस बार उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को जनता भारी मतों से जीताकर यहां का प्रतिनिधित्व सौंपेगी।प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता,महानगर जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी,जितेंद्र पंवार,डा०शमशाद,मरगूब कुरैशी,शमशाद चेयरमैन,मीर हसन,परवेज मुंडियाकी,आदित्य राणा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
हरिद्वार भाजपा समर्थन मंच के गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी पद पर शमीम खान किए गए नियुक्त
भाजपा समर्थन मंच के गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी पद पर शमीम खान किए गए नियुक्त हरिद्वार।भाजपा समर्थन मंच में शमीम खान को गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के निर्देश एवं अभिषेक सुंदरियाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध मोर्चा भाजपा समर्थक मंच की अनुशंसा प्रस्ताव […]
कोरोना से जंग को सजगता से तैयार : आदेश चौहान
कोरोना से जंग को सजगता से तैयार : आदेश चौहान बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की मॉक ड्रिल में कोरोना प्रबंधन की दृष्टि से रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक बाजार ज्वालापुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता देखी। इसमें […]
कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध देसी शराब के साथ 01 व्यक्ति को दबोचा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध देसी शराब के साथ 01 व्यक्ति को दबोचा *गिरफ्तार अभियुक्त * कुलवंत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी मकान नंबर 57 विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार बरामदगी का विवरण40 पव्वे देसी शराब दबंग मार्का पुलिस टीम1 कांस्टेबल 678रविंद्र बिष्ट2 कांस्टेबल706 दिनेश नेगी