रिपोर्ट ओमवीर सिंह
झबरेडा क्षेत्र में खनन चल रहे हैं बिना परमिशन के है कभी समय से चल रहा है टैक्टर ट्राली मिटटी अधिक भरावा हो रही है जिसमें झबरेडा क्षेत्र रात के समय कभी भराव चल रहा है अगर देखा जाए तो अलग अलग जहां मिट्टी भराव हो हैं लाटरदेवा हूण और तशीपुर लोगों निकल में परेशानी हो रही है इन रात दिनों धड़ल्ले से मिटटी की ओवरलोडिंग ढूलाई हो रही है। इससे ना सिर्फ खनन विभाग को विभाग को नुकसान यक्षपहुंच रहा। ओवरलोडिंग और अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन को खनन विभाग और परिवहन विभाग ने सघन अभियान चलाया और अलग-अलग जगहों से बाहर जा रहे हैं सड़क भी खराब हो रही है लोड वाहन पकड़े जा चुके हैं। प्रशासन की टीम ने नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र के झबरेडा के पास ट्रकों को निकाल जा रहा है किया है । इन ट्रकों में लोड है। बंद है या अवैध है इसकी जांच की जाये है। खनन विभाग की टीम ने स्टेट हाईवे पर कार्रवाई करते हुए जब किया है। इन ट्रैक पर क्षमता और चालान से अधिक मात्रा में मिटटी लोड पाए गए हैं। सभी वाहनों को प्रशासनिक अभिरक्षा में रखा गया है तथा मामले की जांच की जा रही है प्रशासन को सूचना देने पर भी यह कुछ कार्रवाई नहीं होती है