देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए वरिष्ठ समाजसेवी, साहित्यकार डॉक्टर रजनीश सैनी ‘राजेंद्र’ ।
आज रुड़की में फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रिंस शर्मा के कार्यालय पर देवभूमि जागृति फाउंडेशन की संरक्षक कार्यकारिणी,फाउंडेशन की बोर्ड ऑफ कमेटी,सलाहकार समिति सदस्य और कानूनी सलाहकार से विचार विमर्श कर वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी ‘राजेंद्र’ को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। फाउंडेशन के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व प्रधानाचार्य समय सिंह सैनी और फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख एडवोकेट आशीष सैनी राष्ट्रवादी ने बताया कि फाउंडेशन के संविधान में बदलाव के उपरांत फाउंडेशन को पंजीकृत कर आधिकारिक रूप में घोषणा कर दी गई है।देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड को देवभूमि जागृति फाउंडेशन कर दिया गया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ‘राजेंद्र’ ने कहा कि संगठन के आगामी कार्यक्रम फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किए जाएंगे।
फाऊंडेशन के उद्देश्यों में जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा,तकनीकी शिक्षा, कंप्यूटर प्रशिक्षण, रोजगार की संभावना तलाशना।हर वर्ष फाउंडेशन के द्वारा शील्ड,किताबें,टी-शर्ट (किट)के साथ असाधारण छात्रों को पुरस्कृत करना,खेल सामग्री उपलब्ध कराना। पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं स्थान पर पेड़- पौधों का रोपण करना।फाउंडेशन के द्वारा गरीब बच्चों के भविष्य निर्माण व गरीब लोगों की सहायता के साथ-साथ हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए तत्पर।सिलाई, कढ़ाई,टंकण टाइपिंग,शॉर्ट हैंड,कंप्यूटर,शिक्षा,कला क्राफ्ट पेंटिंग, मॉडलिंग,संगीत नृत्य शिक्षा,योग साक्षरता अभियान अनौपचारिक शिक्षा,प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना।वरिष्ठ नागरिक,विधवा,अपंग,विकलांग,मंदबुद्धि व गरीब लोगों के कल्याण के लिए कार्य करना।निर्धन बेटियों व निर्धन की शादियों,महिलाओं,दलितों,बूढ़े -बुजुर्गों,गरीब व असहाय लोगों,सर्व धर्मार्थ शिक्षण संस्थाओ,वैदिक गुरुकुल,आध्यात्मिक एवं योग विद्यालय तथा व्यायाम शाला,धर्मार्थ आयुर्वेदिक चिकित्सालयो एवं चिकित्सा पद्धतियों, चिकित्सा विद्यालयों,नर्सिंग संस्थाओं,प्रसूति गृह,शिशु कल्याण केंद्र का निर्माण संचालन,समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा,बाल विवाह,कन्या भ्रूण हत्या, रूढ़िवादिता, नशाखोरी, बाल श्रम को समाप्त,गरीब वर्गों पर अत्याचार,लड़कियों की गिरती जनसंख्या के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजनाओं को समाज में लागू करवाने में मदद कर उनका प्रचार प्रसार करना।विकलांगों, महिलाओं निशक्तों एवं जरूरतमंदों को शिक्षा और स्वावलंबन हेतु कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में आशीष शर्मा,पप्पन कश्यप,रंजन धनगर,अनमोल सैनी,शुभम चौहान,अविरल पंत,अनिल चौहान, डॉ अशोक सैनी, प्रवेश कश्यप संजय प्रजापति, विवेक सैनी मोहित सैनी, संदीप सैनी,प्रियांशु भट्,आलोक बिजलवान, डॉ राहुल सैनी, अंकित यादव, वैभव शर्मा,अंकुर चौधरी रमन ठाकुर, अंकित चौधरी, डॉ अक्षय, रघुवीर दास, विशांत सैनी, संदीप कश्यप आदि ने डॉ रजनीश सैनी ‘राजेंद्र’ को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन उनके मार्गदर्शन से देश भर में सर्व समाज को जागरूक और संगठित करने का कार्य करता रहेगा