रुड़की।तपती गर्मी में नगर के मुख्य चौराहों प्रमुख चौराहों,रोडवेज बस अड्डा एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी दे रहे सीपीयू तथा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की सेवार्थ हेतु निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने मिल्टन की बोतलों का वितरण किया।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भीषण गर्मी में पूरे दिन नागरिक सुरक्षा हेतु ड्यूटी संभाल रहे इन पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है,ऐसे में गर्मी से राहत देने के लिए शीतल जल उपलब्धता बनी रहे और उन्हें प्यास का एहसास ना हो,की सेवार्थ हेतु यह वितरण कार्य किया गया है।टीम गौरव गोयल के सदस्य सार्थक गोयल,तुषार गोयल व इमरान देशभक्त इस दौरान मौजूद रहे।
Related Articles
विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम गदर जुडा की एक बेटी ने गोल्ड मेडल जीत किया अपने गांव का नाम रोशन
रिपोर्ट सोमवीर सैनी विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम गदर जुडा की एक बेटी ने गोल्ड मेडल जीत किया अपने गांव का नाम रोशन जी हां आपको बता दें ग्राम गदर जुडा की रहने वाली अंजली कुमारी ने नेपाल में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर 200 मीटर की रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर वे […]
बहादराबाद l डी एस चिल्ड्रन एकेडमी के नए भवन परिसर का उद्घाटन
रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय बहादराबाद l डी एस चिल्ड्रन एकेडमी के नए भवन परिसर का उद्घाटन आज रोहालकी किशनपुर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री सुशील चौहान, शिक्षक नेता अशोक चौहान,शिक्षक यशपाल सिंह चौहान,बलदेव सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया l मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत […]
कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस की बरसात में भी चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर।।
कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस की बरसात में भी चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर।। रिपोर्ट पहल सिंह राणालक्सर कावड़ यात्रा सही सलामत संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की बरसात होने के बावजूद भी चप्पे-चप्पे पर नजर बनी हुई है लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आज 14 तारीख से हरिद्वार में पूरे […]