रुड़की।वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पक्ष में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे।ग्राम लिब्बरहेड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकारें हैं।डबल इंजन की सरकार ही मंगलौर क्षेत्र का बेहतर विकास करना सकती है।भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजना होगा।उन्होंने कहा कि मंगलौर क्षेत्र में विकास कोसों दूर है यहां की जनता को अच्छी सड़कें,स्कूल,चिकित्सालय तथा बिजली-पानी की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए और यह केवल भाजपा प्रत्याशी के जीतने पर ही संभव है।इस अवसर पर युवा भाजपा नेता प्रभात चौधरी,ममतेश चहल,सरस्वती रावत,मितूशी तथा ललित पाल आदि मौजूद रहे।
Related Articles
बसपा पूर्व विधायक हरिदास और आदित्य बृजवाल अपने सैकड़ो समर्थको सहित भाजपा में शामिल
रिपोर्ट शहजाद अली बसपा पूर्व विधायक हरिदास और आदित्य बृजवाल अपने सैकड़ो समर्थको सहित भाजपा में शामिल आज प्रदेश कार्यालय देहरादून में हरिदास जी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, उनके पुत्र श्री आदित्य बृजवाल भी भाजपा में शामिल हुए, पूर्व विधायक हरिदास ने कहा कि वह भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा […]
सूर्य ग्रहण पर बंद रहे मंदिरों के गेट, लोग घरों में हुए कैद l
सूर्य ग्रहण पर बंद रहे मंदिरों के गेट, लोग घरों में हुए कैद lबहादराबाद 25 अक्टूबर ( महिपाल )साल का दूसरा ग्रहण एक कार्तिक माह की अमावस्या को लगा है, जो भारत में दिखाई दे रहा है l भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई देने के कारण ही दीपावली का पर्व एक दिन पूर्व ही मनाया […]
चोरी के 02 अभियुक्तों के घर पर उद्घोषणा (82 CRPC )की कार्यवाही के साथ ही तीन चोरी के वारंटी दबोचे
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l चोरी के 02 अभियुक्तों के घर पर उद्घोषणा (82 CRPC )की कार्यवाही के साथ ही तीन चोरी के वारंटी दबोचेबहादराबादवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में जनपद में सभी थाना प्रभारी गणों को माननीय न्यायालय के आदेशिकाओ को शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम में […]