Uncategorized

नारसन में हुआ भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस बार मंगलौर सीट पर होगी ऐतिहासिक जीत

रुड़की।पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने कहा कि मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव इस बार भाजपा की झोली में जाएगा।गुरुकुल नारसन में पार्टी प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार मंगलौर विधानसभा में इतिहास रचा जाएगा तथा इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी।उन्होंने कहा कि लंबे समय तक मंगलौर विधानसभा पर गैर भाजपाई दलों के नेताओं का कब्जा रहा है।उन्होंने यहां की जनता की सदैव उपेक्षा की है।कहा कि केवल भाजपा ही क्षेत्र का विकास कर सकती है और जनता में इस बार बदलाव की बयार है।मंगलौर विधानसभा में इतिहास रचा जाएगा।भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए चुनाव में उतरे हैं और जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह वादा करते हैं कि यहां की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज मंगलौर की जनता बदलाव चाहती है तथा विपक्षी दलों की उपेक्षा का जिन्हें लंबे समय तक शिकार होना पड़ा है वह निश्चित ही इस बार यहां भाजपा का प्रत्याशी जीताकर सदन में भेजेगी।भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि केंद्र तथा राज्य में भाजपा की सरकार है और डबल इंजन की सरकार ही मंगलौर का विकास कर सकती है।जनता में इस बार पार्टी प्रत्याशी को लेकर भारी उत्साह है।वह इस बार मंगलौर विधानसभा में बदलाव के मूड में है।जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि भाजपा ने क्षेत्र की जनता को एक ऐसा उम्मीदवार दिया है,जो उनकी आशाओं पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे तथा क्षेत्र का विकास कर इसे चमन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सूर्यवीर मलिक,वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी,अनीस अहमद,अरविंद राठी,मंडल अध्यक्ष राजीव राणा,नगर अध्यक्ष विकास मित्तल,भाजपा संख्या का मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीश गौड,जिलाध्यक्ष अफजाल अली,ब्लॉक अध्यक्ष कविंद्र चौधरी,सरस्वती रावत,मितुशी,गीता मलिक,ललित पाल आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे,इससे पूर्व कार्यालय में हवन-पूजन किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *