किशोरी हत्याकांड में दलित समाज के लोगों ने फूंका पुतला।
रुड़की बीते 23 जून से लापता किशोरी का शव बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास से मिला था। वहीं परिजनों ने भाजपा नेता एवं प्रधान पति आदित्य राज सैनी और उसके नौकर अमित सैनी पर हत्या और गैंगरेप का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। अब इस प्रकरण में एक नया मोड़ आया है। जिसमें मृतका किशोरी के परिजनों ने विधानसभा पिरान कलियर से पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा नेता जय भगवान सैनी पर आरोपियों के समर्थन में सैनी समाज के लोगों के साथ मीटिंग कर आरोपियों को बचाने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है। वहीं पीड़ित परिजनों के द्वारा भाजपा नेता जय भगवान सैनी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई है। परिजनों का आरोप है कि विधानसभा पिरान कलियर से पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा नेता जय भगवान सैनी आरोपियों को संरक्षण देकर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जय भगवान सैनी इन खूनी दरिंदों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। और उनके समर्थन में मीटिंग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि हम भी अपने समाज में मीटिंग करेंगे और अपनी पीड़ा का सबूत अपने समाज को देंगे। वहीं पीड़ित परिजनों के द्वारा भाजपा नेता का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी भी की गई है।