कश्यप समाज ने मंगलौर से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को दिया अपना समर्थन,कहा जीत होगी शानदार
रुड़की।मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कश्यप समाज ने भारतीय जनता पार्टी के मंगलौर प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया।ऋषिवादी कश्यप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चैतन्य यादव के सानिध्य में कश्यप समाज से चुनाव लड़ रहे राजपाल कश्यप ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया,वहीं मंगलौर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं हमेशा तन-मन-धन से आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलकर साथ खड़ा रहूंगा।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी उर्फ किरण चौधरी,जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,जिला महामंत्री अरविंद गौतम,पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी आदि नेतागण मौजूद रहे।