रुड़की।भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने ग्राम लिब्बरहेड़ी स्थित सोनू पंडित के आवास पर मंगलौर में आगामी उपचुनाव को लेकर जीत की रणनीति तैयार की।जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि इस बार मंगलौर सीट से भाजपा के प्रत्याशी को विजयश्री दिलानी है,जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को एक-एक वोट निकालकर मतदान केंद्र तक ले जाना होगा,ताकि मतदान का प्रतिशत बढे और भाजपा प्रत्याशी यह जीत निश्चित हो सके।जिला महामंत्री प्रवीण संधू,ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,भाजपा नेता डॉ०अनिल शर्मा,चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से चुनाव में लग जाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि मंगलौर क्षेत्र लंबे समय से विकास कार्यों के लिए तरस रहा है और यह सुनहरा मौका है जब भाजपा का प्रत्याशी मंगलौर में जीतकर अपना परचम लहराएगा और तभी क्षेत्र का विकास संभव हो पाएगा।इस अवसर पर देवी सिंह राणा,जिला मंत्री तरुण शर्मा,आनंद कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Articles
बहुजन समाज पार्टी की संशोधित सूची जरी
बहुजन समाज पार्टी की संशोधित सूची जरी l बहादराबाद24 मई ( महिपाल )बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने उत्तराखण्ड राज्य के पदाधिकारियों की संसोधन सूची जारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार चौधरी शीशपाल जी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अदित्या ब्रजपाल, हरिदास, पूर्व विध्याक झबरोडा […]
प्लास्टिक का गुल्ला बनाने व प्रदूषण फैलाने वाले सात अवैध कबाडखाने सील,
रिपोर्ट महीपाल शर्मा प्लास्टिक का गुल्ला बनाने व प्रदूषण फैलाने वाले सात अवैध कबाडखाने सील, प्रशासन की कार्रवाई से प्रदूषण फैलाने वाले कबाडीयो मे मचा हड़कंप, कबड़खाने छोड़ कर मौके से हुए फरार l बहादराबाद क्षेत्र के शिव गंगा विहार निवासी सोवन सिंह नेगी, पवन रावत, अमित यादव,सचिन पांचाल, संजय,सुरेश,संजय तेजवाल आदि ने जिलाधिकारी हरिद्वार […]
रुड़की पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को मिलाया परिजनों से
रुड़की पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को मिलाया परिजनों से आपको बता दें किसैफ पुत्र सरफराज उम्र 8 वर्ष को रुड़की पुलिस ने लावारिस हालत में घूमते हुए देखा तोसब इंस्पेक्टर कर्म सिंह चौहान ने बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने अपना घर मेरठ बताया वही सब इंस्पेक्टर करम सिंह चौहान ने बताया कि बच्चे […]