मंगलौर/रुड़की।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अफजाल अली ने कहा कि मंगलौर विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को लेकर मंगलौर के अल्पसंख्यक मतदाताओं में खुशी की लहर है।भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अफजाल अली ने कहा कि कई दशकों से मंगलौर विकास से वंचित रहा है तथा अल्पसंख्यकों की समस्याएं मंगलौर क्षेत्र में बहुत जटिल हैं।भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह बढ़ाना को मंगलौर से प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने इस बार यहां के अल्पसंख्यकों को ही नहीं,बल्कि पूरे मंगलौर क्षेत्र को एक ऐसा दमदार तथा मजबूत प्रत्याशी दिया है जो क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के साथ ही यहां पर विकास की गंगा बहाएंगे।महानगर देहरादून से आई जिलाध्यक्ष यासमीन आलम खान ने कहा कि इस बार मंगलौर की जनता बदलाव के मूड में है तथा भाजपा ने चुनाव मैदान में जिस प्रत्याशी को उतारा है वह यहां की जनता की अपेक्षाओं तथा उनकी समस्याओं का भली-भांति निस्तारण करेंगे।उन्होंने कहा कि मंगलौर का अल्पसंख्यक समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ है।मंगलौर में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की इस बार भारी मतों से जीत होगी।इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता सरफराज अहमद,शहजाद खान,सलमान आलम सिद्दीकी,मोहम्मद रिहान,कुर्बान मलिक,कार्यालय प्रभारी अरुण शर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Articles
ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर,में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित किया गया
ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर,में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित किया गया हरिद्वार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी नड्डा के साथ रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर, हरिद्वार में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंर्तगत अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने […]
शान्ति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, तेहरा, आगरा के स्वामी विवेकानन्द सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट हाशिम खान शान्ति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, तेहरा, आगरा के स्वामी विवेकानन्द सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री हरिओम रावत, जिलाध्यक्ष, भाजयुमो, आगरा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 400 नवयुवकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा […]
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हरिद्वार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया
बियूरो रिपोर्ट जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हरिद्वार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया संस्था के अध्यक्ष और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालक तनवीर ने बताया के आज सामान्य चुनाव लोकसभा चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विशेष रूप से […]