राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना से मुलाकात कर उनको अपना समर्थन दिया है।
संवाददाता शहजाद अली
उन्होंने कहा कि पसमांदा संगठन के हरिद्वार जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ
और जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा फैजान अली संगठन के पदाधिकारियों को साथ लेकर मंगलौर विधानसभा सीट पर पसमांदा समाज में मेहनत से कार्य करेंगे
और भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को जीत दिलाएंगे। और पसमांदा संगठन उनके पूर्ण समर्थन में खड़ा है।
संगठन के पदाधिकारी घर-घर जाकर हर व्यक्ति को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराएंगे।
उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज को जो सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिला है वह अन्य राजनीति दलों से नहीं मिला।
इसलिए पसमांदा समाज का पूर्ण समर्थन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को है।