रुड़की।मंगलौर विधानसभा चुनाव में प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है।भाजपा घोषित प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में मंगलौर नहीं,बल्कि जनपद हरिद्वार की पूरी टीम की जान से चुनाव को जीताने में लगी है,वहीं भाजपा के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी भी इस चुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं।भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने लगातार कई दिनों तक मंगलौर के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया तो वहीं उन्होंने अनेक जनसभा को भी संबोधित किया,जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस बार भाजपा प्रत्याशी को जीतने की अपील की। कहा कि भाजपा प्रत्याशी के जीतने से क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास होगा।भाजपा ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता तथा समाजसेवी चौधरी धीर सिंह भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।उन्होंने जनसंपर्क कर जनता का आह्वान किया तथा उन्हें भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए प्रदेश एवं केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।चौधरी धीर सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी विधानसभा में अपनी जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे।
Related Articles
फायर स्टेशन सिडकुल ने चलाया जन जागरूकता अभियान l
फायर स्टेशन सिडकुल ने चलाया जन जागरूकता अभियान lबहादराबाद 13 जून ( महिपाल )अग्नि दुर्घटनाओं को कम करने एवं आम जन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार में अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी के नेतृत्व में आज फायर स्टेशन सिडकुल की फायर यूनिट ने सेक्टर 6ए ,प्लाट नम्बर 53 स्तिथ […]
रिपोर्ट कुर्बानहरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवार) के अन्तर्गत राशनकार्डों/यूनिटों का सर्वेक्षण/सत्यापन एवं अवशेष यूनिटों का आधार वेलिडेशन कराते हुए अपात्र परिवारों को योजना से बाहर कर पात्र परिवारों को सम्मिलित किये जाने का ’’अपात्र को ना-पात्र को हां’’ विशेष अभियान के अन्तर्गत अन्त्योदय/प्राथमिक परिवार के […]
हिमगिरी कॉलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में फिर से लहराया परचम।
हिमगिरी कॉलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में फिर से लहराया परचम लंढौरा में हिमगिरी कॉलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन नंबर लाकर अपने मां-बाप व देश का नाम रोशन किया।13 मई को घोषित हुए बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में हिमगिरी ने फिर से अपना परचम लगाते हुए शानदार प्रदर्शन किया 12वीं कक्षा […]