Uncategorized

समर्पण जन कल्याण ट्रस्ट,रुड़की की महिला शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ परिचय,जनसेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

रुड़की।समर्पण जनकल्याण संगठन ट्रस्ट,रूड़की द्वारा शाखा के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में समर्पण महिला शाखा की घोषणा की गई,जिसमें रेणू गुप्ता को समर्पण महिला शाखा के अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया था।आज एक बैठक का आयोजन किया गया और उनके द्वारा सर्व सहमति से कार्यकारणी का विस्तार किया गया,जिसमें समाजसेविका मनीषा बत्रा व पूजा गुप्ता,सुगन्ध जैन को संरक्षक पद पर मनोनित किया गया तथा संस्था को विस्तार देते हुए महामंत्री पद पर राखी शर्मा (पार्षद),कोषाध्यक्ष बबीता यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिभा गर्ग,मिनाक्षी अरोड़ा,अनुराधा गोयल, उपाध्यक्ष नीलम अग्रवाल,संगीता गोयल,वैशाली गोयल,छवि बंसल,लक्ष्मी अग्रवाल,सह-महामंत्री विद्या त्यागी,रेणू पुरी,सह-कोषाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल,संगठन मंत्री वंदना अग्रवाल,शालू सैनी,ज्योति सैनी, सलहाकार समिति रश्मि सैनी,उमा त्यागी,मिनाक्षी सैनी,मिडिया प्रभारी रेशू त्यागी आदि पदों पर मनोनित किया गया।इस अवसर पर संरक्षक सुगंध जैन,मनीष बत्रा व पूजा गुप्ता ने नवगठित कार्यकरणी का स्वागत किया।सुगंध जैन ने कहा है मैं इस संस्था से लगभग दो दशकों से भी अधिक वर्षों से जुड़ी हुई हूं और इस संस्था को महिला शाखा को अब आगे बढ़ने का जिम्मेदारी होने के नाते पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी।कहा समर्पण के जितने भी कार्य हैं बहुत अच्छे हैं और मैं उनके कैंप में जाकर उनके कार्य को देखा।महिला शाखा का निर्माण किया है और मैं महिला साथियों से जैसे समर्पण की में शाखा कार्य कर रही है,उससे भी अच्छे कार्य करने की कोशिश करुंगी।संरक्षक पूजा गुप्ता ने अपने आशीर्वाद वचन में कहा समर्पण का नाम ही समर्पित है।समर्पण से जो जुड़ गया वह अपने आप को समर्पित करता देता है।मैं भी आज इसमें एक पदाधिकारी के रूप में जुड़कर अपने को धन्य समझता हूं और मैंने उनके कार्य को देखा है,वहां भंडारा सेवा को देखा है,जिस तरह सेवा करते हैं वह देखने लायक होता है और इस बार मैं और मेरा परिवार समर्पण को पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश यादव,महामंत्री प्रदीप गोयल द्वारा उपरोक्त महिला शाखा के सभी पदों पर मनोनित पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और आशा है कि महिला शाखा भी जनहित कार्यों में बढ-चढकर भागीदारी करेंगी तथा समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट की तरह ही महिला शाखा का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *