रिपोर्ट शराफत खान
आज दिनांक 1/07/24 को उप कारागार देवबंद जनपद सहारनपुर में भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के लागू होने के उपलक्ष में नगर की सामाजिक संस्था (ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट) की ओर सेकार्य कर्म का आयोजन किया गया ……
जिसमें उप कारागार जेलर (श्रीमान महेंद्र पाल जी ),उप जेलर (श्रीमान राजकुमार सिंह जी) ,(श्रीमती कल्पना देवी जी )की गरिमामई उपस्थिति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के फाउंडर (श्रीमान डॉक्टर उस्मान मसूद रमजी) ने की वह मुख्य अतिथि के रूप में (चौधरी डॉक्टर प्रेम सिंह पवार) जी की उपस्थिति रही इस मौके पर नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता गण मौ .मुरसलीन एडवोकेट (महासचिव सिविल बार एसोसिएशन ), आशीष कुमार एडवोकेट, अजय कुमार एडवोकेट ,मुकीम अब्बासी (जोनल अध्यक्ष मानव अधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया )
उक्त सभी महानुभावों ने तीनों कानून लागू होने पर भारत सरकार की सराहना की वह सभी ने नए कानून के बारे में अवगत कराया
ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चेरी ट्रस्ट के संस्थापक डॉ उस्मान मसूद रमजी ने कहा सभी जागरूक हो और कानून के जानकार बने और सभी को जीवन पर्यंत काम आने वाले कानूनी विषयों के संबंध में अवगत कराया
इस अवसर पर उपकारागार जेलर ने प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियों का एवम सभी अधिवक्ता गण का आभार व्यक्त किया