Uncategorized

मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को जाट समाज का समर्थन, समाज के बीच रहकर बेटा बनाकर कार्य करूंगा – भढ़ाना

मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को जाट समाज का समर्थन, समाज के बीच रहकर बेटा बनाकर कार्य करूंगा – भढ़ाना

हमेशा भाई बनकर साथ खड़ा रहूंगा – भड़ाना

संवाददाता शहजाद अली

आज गुरुकुल नारसन में जाट समाज द्वारा गुरुकुल नारसन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मंगलोर विधानसभा के प्रत्येक गांव से जाट समाज के लोग एकत्रित हुए, इस अवसर पर जाट समाज के वरिष्ठ लोगों ने मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को पगड़ी पहन कर समाज का समर्थन दिया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी समाज के वरिष्ठ लोगों ने इस बार तय किया है कि इस बार में समर्थन भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को करेंगे जाट समाज के वरिष्ठ लोगों ने कहा कि करतार सिंह भडाना जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं वह हमेशा दिल से बोलते हैं विशेषकर जब उन्होंने कहा कि आप उसी का सम्मान करें जिससे आपका दिल कहता हो, इस अवसर पर मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि वह चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों से बहुत प्रभावित हैं जिस प्रकार से चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए हमेशा कार्य किया ,हमेशा जाट समाज के लिए कार्य किया, उन्होंने जात-पात उच्च नीच को नहीं माना वह भी केवल मानवता को मानते हैं और जात-पात से उठकर मानव जाति के लिए कार्य करना चाहते हैं, इस अवसर पर करतार सिंह भडाना ने जाट समाज के बुजुर्ग लोगों को पुष्प हार पहनाते हुए, उनका पैर छूते हुए सम्मान किया और कहा कि यदि आने वाले चुनाव में वह उन्हें अपना बेटा मानकर सेवा करने का मौका देंगे तो वह उनके समाज के बीच रहकर हमेशा बेटा बनाकर कार्य करेंगे, इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज हमारे बीच एक ऐसा प्रत्याशी आया है जो सर्व समाज की सेवा करना चाहता है उन्होंने बताया कि मंगलोर प्रत्याशी करतार सिंह भडाना एक सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं जो मंगलोर का विकास करना चाहते हैं,इस अवसर पर जाट समाज के युवा और बुजुर्ग काफी संख्या में उपस्थित रहे सभी ने इस अवसर पर करतार सिंह बढ़ाना जिंदाबाद के नारे लगाए, कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष राजीव राणा ने किया,कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सुशील राठी ,अरविंद राठी, ऋषि पाल बालियान, सूर्यवीर मलिक सुशील, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, मंडल अध्यक्ष राजीव राणा, झबरेड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह, मास्टर नागेंद्र सिंह पार्षद विवेक चौधरी ,डॉक्टर मधु सिंह, वीरेंद्र सैनी रश्मि चौधरी, पंकज नंदा, सुंदरलाल प्रजापति, एन सिंह प्रजापति आदि हजारों की संख्या में जाट एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे सभी ने एक मत आने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को वोट देने का वादा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *