Uncategorized

भारतीय किसान यूनियन के सिपहसालार लगाएगे सात दिन में 11 हजार वृक्ष ।

रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय

बहादराबाद। आपको बता दे कि भारतीय किसान यूनियन (वेलफेयर) की शनिवार को बहादराबाद में एक बैठक की गई। जिसमे उत्तराखंड के अलग – अलग जिले से आए यूनियन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चाएं की गई। वही संगठन का विस्तार भी किया गया। बैठक के दौरान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा की हरेला पर्व के चलते यूनियन द्वारा देहरादून और हरिद्वार जिले में 11 हजार फलदार व छायादार ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्ष लगाएं जाएंगे। यह शुभ कार्य 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई को समाप्त होगा। सोमनाथ शर्मा ने यह भी कहा है कि अगले महीने 11 अगस्त को सहारनपुर में किसानों की महापंचायत होगी जिसमें किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा होगी। वही यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार प्रियवृत ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि किसानों का बिजली- पानी मुफ्त होना चाहिए । किसानों के प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान का उन्हें मुवावजा मिलना चाहिए । ओर कहा की किसानों की समस्याओं के लिए हर जिले में मुख्य रूप से टीम नियुक्त की जाएगी। जिससे किसानों की हर समस्या का समाधान हो सके। बैठक में पवन चौहान प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, विट्टू सलेमपुर प्रदेश उपाध्यक्ष, विशु त्यागी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, उदय त्यागी उपाध्यक्ष, नीरज ब्लॉक प्रमुख युवा मोर्चा, इंतजार त्यागी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्या मोर्चा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *