Uncategorized

उपभोगता का ए टी एम कार्ड बदल कर निकले 39 हज़ार रुपए l

उपभोगता का ए टी एम कार्ड बदल कर निकले 39 हज़ार रुपए l
बहादराबाद 6 जुलाई ( महिपाल )
बाहदराबाद निवासी चेतन चौहान पुत्र साधु राम चौहान ने बहादराबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत 3 जुलाई को उसने बहादराबाद कि पीठ बाजार स्थित एस बी आई के ए टी एम से 1000/ रुपए निकले थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी सफाई के साथ उसका ए टी एम कार्ड बदल लिया और कोड भी याद कर लिया l पेसे निकाल कर वह अपने घर चला गया तभी उसके मोबाईल पर सन्देश अता कि उसके एकाउन्ट से किसी ने 39 हज़ार रुपए निकाल लिए हैं l पीड़ित ने पता किया तो पता चला कि उसके एकाउन्ट से प्रमिला गेस्ट हॉउस के पास लगे पी इन बी के ए टी एम से पेसे निकले हैं l
चौकी इन्जार्ज़ बाहदराबाद विजय प्रकाश ने तहरीर के आधार पर जाँच करते हुए पी इन बी कि शाखा से 3 जुलाई की सी सी टी वी फुटेज निकलवाई हैं जिसकी जाँच के बाद धोकेबाज़ की गिरफ़्तारी की जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *